BJP पर बरसे सीएम अरविंद केजरीवाल, PM को चेतावनी देकर बोले- मैं आतंकी या भ्रष्ट हूं तो करो गिरफ्तार

BJP पर बरसे सीएम अरविंद केजरीवाल, PM को चेतावनी देकर बोले- मैं आतंकी या भ्रष्ट हूं तो करो गिरफ्तार
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी उनको फंसाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने आज बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीधे प्रधानमंत्री को चुनौती दे डाली है कि अगर मेरे खिलाफ आरोप सही हैं तो गिरफ्तार करके दिखाएं। यही नहीं, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके भी यह चुनौती दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भी चुनाव आता है तो मुझे पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। पंजाब चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने मुझे आतंकवादी बोला और जांच बैठा दी। जांच में क्या हुआ उसका? उन्होंने आगे लिखा कि अब गुजरात और एमसीडी चुनाव के पहले से कह रहे हैं कि केजरीवाल भ्रष्ट है। अगर मैं आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो मुझे गिरफ्तार करो ना? आगे उन्होंने लिखा कि केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट। केजरीवाल जनता का लाड़ला है। इस से बीजेपी को तकलीफ है।

केशोद में किया रोड शो

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरी है। गुजरात में आप पार्टी अपने को भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर पेश कर रही है। गुजरात जीतने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ढेरा डाल रखा है। इसी कड़ी में गुजरात के जूनागढ़ से अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत की है। साथ ही केशोद में रोड शो भी किया है। इस रोड शो के दौरान जनसभाएं करके भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 130 प्रत्याशियों की सूची जारी जारी कर दी है। पार्टी ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम चेहरा घोषित किया है। गुजरात के 182 सीटों पर एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर के दिन नतीजे सामने आएंगे।

Tags

Next Story