अरविंद केजरीवाल की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती, कोरोना की हैं चपेट में

अरविंद केजरीवाल की पत्नी की तबीयत बिगड़ी, मैक्स अस्पताल में भर्ती, कोरोना की हैं चपेट में
X
सुनीता केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है जिस वजह से उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता संजय मिश्रा ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत तेजी भयावह रूप लेते जा रहे हैं। खासकर बड़े राज्यों में तो इस घातक बीमारी की वजह से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं। खास बात यह है कि इस बीमारी ने आम लोगों को तो अपनी चपेट में ले ही लिया है साथ ही नेताओं को भी इस बीमारी ने नहीं बख्शा है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की बीते हफ्ते कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) कर लिया था। अब खबर आ रही है कि सुनीता केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है जिस वजह से उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता संजय मिश्रा ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वास्थ्य की कामना की।

दिल्ली में कोरोना को लेकर हालात बेकाबूद

दिल्ली में कोरोना वायरस ने तबाही मचाई हुई है। दो दिन तक संक्रमण दर घटने के बाद तीसरे दिन में इसमें वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना संक्रमण के 24,235 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं मौत का अब तक सर्वाधिक मामला सामने आया है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी की वजह से 395 लोगों की जान चली गई। इससे पहले 27 अप्रैल को सर्वाधिक 381 मौत दर्ज किए गए थे। हालांकि संक्रमित होने वालों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही। पिछले एक दिन में 25,615 लोगों ने इस बीमारी पर जीत हासिल की।

Tags

Next Story