ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, आज से 10 दिन के विपश्यना शिविर में रहेंगे AAP नेता

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी समन के बीच आज यानी 19 दिसंबर को विपश्यना के लिए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल 10 दिन तक विपश्यना के लिए जाएंगे। बता दें कि सीएम केजरीवाल हर साल विपश्यना का 10 दिन का कोर्स करने के लिए जाते हैं। इस साल भी वह 19 से 30 दिसंबर तक विपश्यना में रहेंगे। बड़ी बात ये है कि कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन विपश्यना पर जाने की खबर सामने आने के बाद अब ये तय हो गया है कि सीएम केजरीवाल इस बार भी ईडी के समन पर पेश नहीं होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज मंगलवार को बताया कि केजरीवाल का विपश्यना ध्यान शिविर पहले से निर्धारित था। उन्होंने बताया कि मामले पर वकीलों से कानूनी सलाह ली जा रही है और इसी के अनुसार ED को जवाब दिया जाएगा।
इससे पहले भी विपश्यना पर गए थे केजरीवाल
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल विपश्यना शिविर में हिस्सा लेंगे। इससे पहले भी वह विपश्यना शिविर हिस्सा में ले चुके हैं। सीएम केजरीवाल वर्ष 2021 में विपश्यना के लिए जयपुर के एक वेलनेस सेंटर में गए थे। उन्होंने वहां 10 दिन का वक्त गुजारा था। यहां वे एक साधना केंद्र में विपश्यना शिविर में भी शामिल हुए थे। इस दौरान केजरीवाल न तो किसी राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, न ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के किसी नेता या पदाधिकारी से मुलाकात की थी। केजरीवाल पहले भी विपश्यना शिविर में हिस्सा ले चुके हैं। इससे पहले वे धर्मकोट, नागपुर और बेंगलुरु में कई विपश्यना सत्रों में भाग ले चुके हैं। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सीएम केजरीवाल कहां पर विपश्यना शिविर में हिस्सा लेंगे।
आतिशी संभालेंगी कार्यभार
जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल के विपश्यना पर जाने के बाद उनकी जगह पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी कार्यभार देखेंगी। बता दें कि विपश्यना एक योग विधि है। इसका मतलब होता है खुद को अपनी अंतरआत्मा को देखकर लौटना। इसे आत्म शुद्धि के लिए सबसे बेहतरीन ध्यान पद्धति माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि विपश्यना ध्यान की एक ऐसी विधि है, जिसके जरिए सबसे ज्यादा लोगों ने बुद्धत्व या ज्ञान को हासिल किया था। विपश्यना आत्मनिरीक्षण की एक प्रभावकारी विधि है।
ये भी पढ़ें:- CM केजरीवाल को ED के समन पर आतीशी ने BJP पर बोला तीखा हमला, कहा- हम धमकियों से डरने वाले नहीं
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS