Owaisi Attack: लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने की आरोपियों पर UAPA लगाने की मांग, गृह मंत्री अमित शाह अब संसद में देंगे जवाब

Owaisi Attack: लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने की आरोपियों पर UAPA लगाने की मांग, गृह मंत्री अमित शाह अब संसद में देंगे जवाब
X
असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा (Loksabha) में हापुड में हुई घटना का जिक्र किया और साथ ही जेड सिक्योरिटी को लेकर भी अपनी बात रखी

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को लोकसभा (Loksabha) में हापुड में हुई घटना का जिक्र किया और साथ ही जेड सिक्योरिटी को लेकर भी अपना मत रखा। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि जिन लोगों ने यह कट्टरता दिखाई है और उन पर हमला किया है। उन पर यूएपीए क्यों नहीं थोपा जाता। इसी आरोप पर अब संसद में गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे।

असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि मुझे जेड कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं एक स्वतंत्र जीवन जीना चाहता हूं। मुझे अपनी आवाज उठानी होगी। सरकार चाहे जो भी हो, उसके खिलाफ बोलना होगा। मैंने 6 फीट करीब से गोलियां देखी हैं। मैं मौत से नहीं डरता। इस देश में पैदा हुआ मुझे सुरक्षा बिल्कुल नहीं चाहिए। मैं घुटन के साथ नहीं रहना चाहता। बल्कि नेतृत्व करना चाहता हूं। मुझे यह स्वीकार नहीं।

लोकसभा में प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए। मैं आजाद जिंदगी जीना चाहता हूं। मुझे ए श्रेणी का शहर बना दें ताकि मेरी और आपकी जिंदगी समान हो। यूपी की जनता वोट देकर गोली चलाने वालों को जवाब देगी। नफरत का जवाब प्यार से देगी। प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना पर 7 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद में विस्तृत जवाब देंगे।

पीएम की सुरक्षा में चूक पर मैंने अवाजा उठाई थी...

जब देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर समस्या हुई, तो मैंने आवाज उठाई, धर्मनिरपेक्ष दल के नेताओं ने कहा कि आपने आवाज क्यों उठाई। मैंने कहा यह देश के प्रधानमंत्री के जीवन की बात है। लेकिन आज सांसद को गोली मारी जा रही है। मैं सरकार से नफरत बंद करने की अपील करता हूं। यूपी चुनाव के दौरान हापुड टोल पार करने के बाद दो आरोपियों ने टोल प्लाजा पार करते ही ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की। शाम तक दोनों की गिरफ्तारी भी हो गई।

Tags

Next Story