असदुद्दीन ओवैसी ने कुंवारों को दी सलाह, कहा- बैचलर मत रहना नहीं तो ...

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार पर निशाना साधा और उस पर मुसलमानों (Muslims) को आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया। मुंबई में अपनी एक रैली के दौरान ओवैसी ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए और राज्य में वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा होनी चाहिए।
वही उन्होंने युवाओं को तंज मारते हुए कहा कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। ओवैसी ने कहा शादी करोगे ना, बैचलर (कुंवारा) मत रहना, बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं, घर में रहे पत्नी तो आदमी का दिमांग भी शांत रहता है। बता दें कि मुस्लिम आरक्षण (Reservation to Muslims) को लेकर ओवैसी ने केंद्र और राज्य सरकार को घेरा और युवाओं को अविवाहित न रहने की सलाह दी।
दरअसल, ओवैसी (Owaisi) मुस्लिम युवाओं (Muslim youth) से पूछ रहे थे कि क्या वे अपने बच्चों को अनपढ़ और गरीब रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा अब 18-19 साल के हो गए हैं, जल्द ही उनकी शादी होगी, उनके बच्चे होंगे। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि शादी करोगे न? बैचलर मत रहना। बैचलर बहुत परेशान कर रहे हैं। घर में रहे तो आदमी का दिमाग भी शांत रहता है।
आप चाहते हैं कि आपके बच्चों को उनका अधिकार न मिले? ओवैसी ने उद्धव सरकार (Uddhav government) पर मुस्लिमों को आरक्षण ( Reservation to Muslims) न देने का आरोप लगाया। साथ ही ओवैसी ने महाराष्ट्र के मुस्लिमों से आग्रह किया कि वे वोट डालने से पहले शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर जरूर सोचें।
उन्होंने कहा महाराष्ट्र में 4.9 प्रतिशत मुसलमान स्नातक हैं, 22 प्रतिशत प्राथमिक विद्यालय में हैं और 13 प्रतिशत माध्यमिक विद्यालय में हैं। इसके अलावा 11 फीसदी कॉलेज में हैं। जबकि आरएसएस (RSS) झूठ बोलता है कि मुसलमान (Muslims) पढ़ना नहीं चाहते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS