असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार, बोले- ये लोग हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं 

असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार, बोले- ये लोग हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं 
X
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है। प्रदूषण की बात करनी चाहिए, प्रदूषण को नियंत्रित करना है, ये भाजपा वाले हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में रोड शो किया। इसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फेंस कर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला किया। इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी, अमित शाह के बायन पर पलटवार करते हुए कहा कि हैदराबाद में सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है। प्रदूषण की बात करनी चाहिए, प्रदूषण को नियंत्रित करना है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद में सबसे बड़ा मुद्दा प्रदूषण का है। प्रदूषण की बात करनी चाहिए, प्रदूषण को नियंत्रित करना है, ये भाजपा वाले हिन्दू-मुस्लिम का प्रदूषण फैलाना चाहते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि यह बीजेपी ने दावा किया था कि 30,000 मतदाता रोहिंग्या शरणार्थी हैं जो यहां मतदाता सूची में दर्ज हैं। मैंने कहा कि उन्हें ऐसे 1000 नामों की पहचान करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने पूछा कि क्या अमित शाह दिल्ली में सो रहे थे? वह उन्हें क्यों नहीं हटाते? उन्हें कौन रोक रहा है?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमित शाह ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव को लेकर हैदराबाद में हैं। अमित शाह ने आज यहां रोड शो किया है। रोड शो के दौरान अमित शाह ने हैदराबाद में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की है।

हैदराबाद नगर निगम का चुनाव जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक दी है। रोड शो के बाद शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने केसीआर और ओवैसी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी एक बार लिखकर दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को निकाल दें, फिर मैं कुछ करता हूं।

Tags

Next Story