Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी ने हमले की दी स्पीकर ओम बिरला को जानकारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी ने हमले की दी स्पीकर ओम बिरला को जानकारी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
X
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की।

Asaduddin Owaisi Attack: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान हापुड़ जिले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बादलोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की। हमले और जेड सुरक्षा कवर के बारे में जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी के काफले पर बीते दिन हमला हुआ था। इस मामले को लेकर उन्होंने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फोन करके उनसे हालचाल पूछे। ओवैसी ने कहा कि में यूपी में फिर चुनाव प्रचार करूंगा। क्या ऐसे हमले नहीं रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की पूरी जानकारी है और पूरी रिर्पोट मंगाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया। उन्होंने कहा कि आकर मुझसे बात करें। हम उनसे बात करेंगे।

बत दें कि ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर हमला करने वाले दो आरोपियों को गुरुवार को ही यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें आरोपी भी नजर आ रहे हैं। पहले घटना के 2 घंटे के अंदर ही पहला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया और फिर बीती रात साढ़े 9 बजे तक दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले पर हापुड़ एसपी ने बताया कि असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी सचिन और शुभम को कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस कल शनिवार को रिमांड के लिए आवेदन करेगी। आरोपी सचिन के खिलाफ पहले से ही 307 का मामला दर्ज है। ओवैसी के हिंदू विरोधी बयानों से आहत होने पर उन्होंने कार्रवाई की।

Tags

Next Story