Nuh Hinsa : नूंह हिंसा पर ओवैसी का पहला बयान, बोले- ये सब बीजेपी की नाकामी

Nuh Hinsa : हरियाणा की नूंह हिंसा को लेकर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा और राजस्थान सरकार पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मोनू मानेसर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, वह लोगों को हिंसा करने के लिए उकसा रहा है और वीडियो जारी कर रहा है।
ओवैसी ने इस हिंसा को बीजेपी सरकार की नाकामी का सबूत बताया है। उन्होंने कहा कि मोनू एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। वह जुनैद और नसीर केस में आरोपी है। इस सब के बाद भी वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो जारी कर लोगों से कह रहा है कि आप नूंह में इकट्ठे हो जाएं। इस जारी होने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई। अभी भी उसे फरार दिखाया जा रहा है। इससे साफ होता है कि बीजेपी पार्लियामेंट चुनावों को लेकर एक मुद्दा बनाना चाहती है। इस सबके बाद भी मोनू को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
सरकार को समझनी चाहिए थी साजिश
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जब मोनू वीडियो जारी कर रहा था, तो सरकार को समझ जाना चाहिए था कि साजिश रचाई जा रही है, लेकिन इसके बाद भी वहां लोगों को एकत्र होने की अनुमति दी गई। इसके बाद सरकार इस हिंसा को कंट्रोल नहीं कर पाई। इससे साफ है कि बीजेपी को पता है कि पार्लियामेंट के चुनाव आने वाले हैं और तनाव का माहौल पैदा किया जाए।
क्या है मामला
बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठन के पदाधिकारी ब्रज मंडल यात्रा निकाल रहे थे, इस दौरान ही दो गुटों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसके बाद यह हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- Nuh Hinsa: हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू, दो होमगार्ड समेत तीन की मौत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS