दिल्ली पुलिस की FIR पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल, बोले- मैं नहीं डरने वाला

बीजेपी (BJP) के दो पूर्व नेताओं नूपुर शर्मा (Nupur) और नवीन कुमार जिंदल (Navin Kumar Jindal) द्वारा पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर दिए गए बयान का मामले के बाद अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। पिछले कई दिनों से यह मुद्दा मेनस्ट्रीम से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में बना हुआ है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज ट्वीट कर एफआईआर दर्ज होने के बाद लिखा कि मुझे एफआईआर की एक कॉपी मिली है। मैंने प्राथमिकी देखी और जो यह नहीं बता रही है कि अपराध क्या है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं। अभद्र भाषा की आलोचना करने और अभद्र भाषा देने की तुलना नहीं की जा सकती। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी आरोपी कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैला रहे थे। विभिन्न समूहों को भड़का रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जो शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है।
दिल्ली पुलिस की एफआईआर में ओवैसी और स्वामी नरसिम्हनंद के नाम के अलावा नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान का नाम शामिल है। दूसरी प्राथमिकी में नूपुर शर्मा और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ नफरत और गलत सूचना फैलाने के आरोप में दर्ज की गई। इन सभी पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने कथित भड़काऊ बयान देने को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी उन लोगों में शामिल है, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस अब आरोपियों को तलब करने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS