असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के 'अब्बा जान' वाले बायन पर दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के अब्बा जान वाले बायन पर दी तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
X
मुस्लिम इलाक़ों में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाते।अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र सरकार से बाबा की सरकार को 16207 लाख रुपये मिले थे, बाबा ने सिर्फ 1602 लाख रुपये खर्च किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath,) के बयान 'अब्बा जान' पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owais) ने प्रतिक्रिया दी है। साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कैसा तुष्टिकरण? प्रदेश के मुसलमानों की साक्षरता-दर सबसे कम है, मुस्लिम बच्चों का Dropout rate सबसे ज़्यादा है। मुस्लिम इलाक़ों में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाते। अल्पसंख्यकों के विकास के लिए केंद्र सरकार से बाबा की सरकार को 16207 लाख रुपये मिले थे, बाबा ने सिर्फ 1602 लाख रुपये खर्च किया।

2017-18 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मात्र 10 मुसलमानों को घर मिले। अब्बा के बहाने किसके वोटों का पुष्टिकरण हो रहा है बाबा? देश के 9 लाख बच्चे गंभीर तौर पर कुपोषित हैं, जिसमें से 4 लाख बच्चे सिर्फ़ उत्तर प्रदेश से हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि ग्रामीण उत्तर प्रदेश में 13944 sub-centres की कमी है, 2936 पीएचसी (PHC) की कमी है, 53 प्रतिशत सीएचसी (CHC) की कमी है। केंद्र सरकार के मुताबिक़ बाबा-राज में उत्तर प्रदेश के पीएचसी (PHC) में सबसे कम डॉक्टर मौजूद हैं। कुल 2277 डाक्टरों की कमी है। अगर काम किए होते तो अब्बा, अब्बा चिल्लाना नहीं पड़ता।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। 2017 से पहले क्या सभी को राशन मिलता था?....पहले 'अब्बा जान' कहने वाले ही राशन पचाते थे।

Tags

Next Story