मुझे यकीन है एक दिन मुझे कोई गोली मार देगा, हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं : असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को अनुच्छेद 35A पर कहा कि मैं एक सांसद हूं लेकिन क्या मैं अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप जा सकता हूं? मुझे इसके लिए परमिट लेना होगा। क्या मैं असम के अनुसूचित क्षेत्रों में जमीन खरीद सकता हूं, मैं नहीं कर सकता। मैं नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, असम और हिमाचल के लोगों से कह रहा हूं कि वहां भी वहीं होगा।
Asaduddin Owaisi, AIMIM on #Article35A: I'm an MP but can I go to Arunachal Pradesh & Lakshadweep? I've to take a permit for it. Can I buy land in scheduled areas of Assam, I can't. I'm telling people of Nagaland, Mizoram, Manipur, Assam, & Himachal that it will happen there too. pic.twitter.com/MgZzce4lfM
— ANI (@ANI) August 14, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने अफवाहों को फैलाने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए उन पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे कोई गोली भी मार देगा। मुझे यकीन है कि गोडसे की जो औलाद है वो मुझे ऐसा कर सकते हैं। हमारे मुल्क में अभी भी गोडसे की औलाद हैं।
A Owaisi: This govt is talking to Naga separatists, they've not even surrendered their weapons yet. When a big Naga leader passed away, they had their own flag there along with the tricolour, ppl from govt went there, didn't they remember 2 flags then? Who are you trying to fool? https://t.co/aze82x2EaI
— ANI (@ANI) August 14, 2019
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि यह सरकार नागा अलगाववादियों से बात कर रही है, उन्होंने अभी तक अपने हथियारों को सरेंडर नहीं किया है। जब एक बड़े नागा नेता का निधन हुआ, तो तिरंगे के साथ वहां उनका अपना झंडा था, सरकार के लोग वहां गए, क्या उन्हें 2 झंडे याद नहीं थे? आप किसे मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं?
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS