असदुद्दीन ओवैसी बोले- हम बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन को तैयार, भाजपा के बारे कह दी बड़ी बात

असदुद्दीन ओवैसी बोले- हम बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी से गठबंधन को तैयार, भाजपा के बारे कह दी बड़ी बात
X
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) को लेकर बयान दिया है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM- एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) को लेकर बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव पर कहा कि हम ओपी राजभर (OP Rajbhar) के भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं।

हमने शिवपाल यादव के साथ उनके आवास पर दो बैठकें भी की थीं। हमने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव दोनों से कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं।

इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रोश है। हमारा मानना है कि अगर इस आक्रोश को भारतीय जनता पार्टी की हार में बदलना है तो हमें मिलकर इनका सामना करना होगा। भाजपा शासन के सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई। एक साथ चुनाव लड़ें तो फायदा होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति पर काम शुरू कर दिया। इसके साथ ही नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।

Tags

Next Story