Dhara 370 : संसद में बोले ओवैसी धारा 370 और 35A को खत्म कर मोदी सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन

Dhara 370 : संसद में बोले ओवैसी धारा 370 और 35A को खत्म कर मोदी सरकार ने किया संविधान का उल्लंघन
X
मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद एआईएमआईएम सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा सरकार संवैधानिक कर्तव्यों पर खरी नहीं उतरी है। भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा करने के चक्कर में इस विधेयक के जरिए संवैधानिक वादे का उल्लंघन किया गया है।

मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद एआईएमआईएम सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा में भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा सरकार संवैधानिक कर्तव्यों पर खरी नहीं उतरी है। भाजपा ने अपना चुनावी वादा पूरा करने के चक्कर में इस विधेयक के जरिए संवैधानिक वादे का उल्लंघन किया गया है।

मोदी सरकार आर्टिकल 370 को अस्थाई बताती है जबकि सुप्रीम कोर्ट इसे अस्थाई नहीं बल्कि विशेष दर्जा बता चुका है। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार इजराइल की तरह लोगों को इप्लांट करने की सोच रही है। कश्मीर को लेकर किए गए इस फैसले पर पूरे देश के दिवाली मनाने की बात पर उन्होंने कहा कि दिवाली मनाने के लिए कश्मीरियों को भी बाहर निकलने दीजिए। आखिर उन्हें कैद करके क्यों रखा गया है।

ओवैसी ने आर्टिकल 370 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेष दर्जा देने की बात भी कही। और सरकार द्वारा एक झटके में लिए गए इस फैसले का विरोध करता हूं। गौरतलब है कि सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अर्टिकल 370 और 35ए हटाने का फैसला किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story