Asaduddin Owaisi: अल्पसंख्यकों के कम बजट पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, यूजर्स बोले- आपकी मदद की जरुरत है

Asaduddin Owaisi: अल्पसंख्यकों के कम बजट पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, यूजर्स बोले- आपकी मदद की जरुरत है
X
भारत सरकार ने इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 40 फीसदी की कटौती कर दी है। इसी पर ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की हैं। खास बात है कि ओवैसी के इस बयान पर यूजर्स भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (aimim) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (asaduddin owaisi) ने आम बजट 2023-24 (Budget 2023-24) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार (modi government) पर निशाना साधा है। मुद्दा वही अल्पसंख्यकों (minority issue) का है। दरअसल, भारत सरकार ने इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय (Ministry of Minorities) के बजट में कटौती कर दी है। इसी पर ओवैसी ने नाराजगी जाहिर की है।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मोदी सरकार ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का बजट 40% काट दिया। शायद मोदी के हिसाब से गरीब अल्पसंख्यक बच्चों को सरकार के प्रयास की जरूरत नहीं है, सबका विकास...जैसे नारे काफी हैं।'

ओवैसी के बयान पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं

ओवैसी के बयान पर ट्विटर यूजर्स मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं, तो ज्यादातर ओवैसी पर भी हमला बोलने के साथ ही तंज भी कस रहे हैं। यूजर तक्सीर ने लिखा, ' ओवैसी साहब, मदद की जरुरत है आप से सर।' कृष्णा ने लिखा, '...सब बराबर है, धर्म के आधार पर कुछ नहीं देना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप सिर्फ धर्म के आधार पर राजनीति करते हो।' वहीं, ओवैसे के बयान का समर्थन करने वाले यूजर्स का कहना है कि इस बार का बजट दिखावटी है। यूजर्स ने सबका साथ-सबका विकास पर भी अपनी राय दी हैं।

इस बार अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट हुआ है कम

इस बार से अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट कम कर दिया गया है। इस बार के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2023-24 में अल्पसंख्यक मंत्रालय को 3097.60 करोड़ रूपये जारी किये हैं। इससे पहले 2022-23 में उन्होंने 5020.50 करोड़ दिया था। जबकि, साल 2021-22 में अल्पसंख्यक मंत्रालय को बजट में 4323.63 करोड़ रुपए दिए गए थे यानि कि आने वाले वित्तीय वर्ष में 38 फीसदी से ज्यादा की कटौती की गई है। अल्पसंख्यक समुदाय को दिए गए पैसों में 1689 करोड़ रूपये शिक्षा को मजबूती देने के लिए दिया गया है। इसके साथ-साथ कौशल विकास और आजीविका को लेकर 64.4 करोड़ रूपये जारी किए गए है। अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे अबंरेला कार्यक्रम के लिए 610 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में बजट पेश किया। जिसमें सीतारमन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे की तरफ बढ़ रही है। टैक्सपेयर के लिए सीतारमण ने नई कर व्यवस्था के तहत टैक्स के अलग-अलग स्लैब में बड़े बदलाव और रेलवे और पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है।

Tags

Next Story