PM मोदी पर भड़के ओवैसी, बोले- आप सिर्फ हिंदुओं के पीएम नहीं... कितना पक्षपात करते हैं

PM मोदी पर भड़के ओवैसी, बोले- आप सिर्फ हिंदुओं के पीएम नहीं... कितना पक्षपात करते हैं
X
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी चुप हैं। इसके साथ ही ओवैसी ने संसद को लेकर भी तंज कसा है। यहां पढ़ें ओवैसी का पूरा बयान...

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। ओवैसी ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इस पर चुप हैं। मणिपुर के अलावा जम्मू-कश्मीर में इतना बवाल हो रहा है, पूरे देश में क्या से क्या हो रहा है, लेकिन पीएम मोदी और बीजेपी के नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है। इसके साथ ही ओवैसी ने संसद भवन के उद्घाटन पर भी पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन का उद्घाटन करते तो मैं इस समारोह में जरूर शामिल होता।

ओवैसी ने पीएम मोदी पर लगाए आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी संसद के उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ हिन्दुओं के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि 140 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री हैं। ओवैसी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पीएम मोदी लोकसभा के अंदर गए तो सिर्फ हिन्दू समुदाय के लोगों के साथ गए थे। पीएम मोदी को लोकसभा के अंदर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और भी सभी दलित समुदायों के साथ जाना चाहिए था। यह दिखाता है कि पीएम मोदी अन्य धर्म के लोगों से कितना पक्षपात करते हैं।

विपक्ष ने नए संसद के उद्घाटन का किया था विरोध

बता दें कि नए संसद भवन का उद्घाटन काफी विवादों में रहा है। विपक्षी दल के सभी नेता मांग कर रहे थे कि इस नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा होना चाहिए। विपक्ष का कहना था कि संसद भवन में भी और देश के लिए भी राष्ट्रपति सर्वोपरि होता है, इसलिए द्रौपदी मुर्मू को संसद भवन का उद्घाटन करना चाहिए, लेकिन बीजेपी वालों ने राष्ट्रपति को इस समारोह के लिए आमंत्रित भी नहीं किया है। विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने महिलाओं का और निचली जाति का घोर अपमान किया है। इसके साथ ही विपक्ष ने इस आयोजन समारोह में आने से इनकार भी कर दिया था। विपक्ष ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए इस समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें...विपक्ष ने किया नए संसद के उद्घाटन का सामूहिक बहिष्कार, शाह बोले- जिसको आना है आए

Tags

Next Story