ओवैसी ने लोकसभा में नागरिकता विधेयक की कॉपी फाड़ी, रविशंकर प्रसाद बोले- उन्होंने सदन का अपमान किया

ओवैसी ने लोकसभा में नागरिकता विधेयक की कॉपी फाड़ी, रविशंकर प्रसाद बोले- उन्होंने सदन का अपमान किया
X
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह सरकार मुसलमानों के 'राष्ट्रविहीन' बनाने की साजिश कर रही है।

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए बिल की कॉपी को फाड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ओवैसी द्वारा बिल की कॉपी फाड़ने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह संसद का अपमान है।

विधेयक हिंदुस्तान को बांटने का काम करेगा

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह सरकार मुसलमानों के 'राष्ट्रविहीन' बनाने की साजिश कर रही है। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि यह विधेयक हिंदुस्तान को बांटने का काम करेगा।

महात्मा गांधी ने नागरिकता कार्ड को फाड़ा था

ओवैसी कहा कि यह बिल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। ओवैसी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने नागरिकता कार्ड को फाड़ा था और मैं आज इस विधेयक को फाड़ता हूं। इतना कहने के बाद ओवैसी ने विधेयक की कॉपी फाड़ दी।

ओवैसी ने संसद का अपमान किया

इस पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ओवैसी वरिष्ठ सदस्य हैं और उन्होंने जो किया है वो सदन का अपमान है। भाजपा सदस्य पीपी चौधरी ने कहा कि ओवैसी ने संसद का अपमान किया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story