असदुद्दीन औवैसी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, कहा- बंगले में तोड़-फोड़ की जांच विशेषाधिकार कमेटी को सौंपी जाए

असदुद्दीन औवैसी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, कहा- बंगले में तोड़-फोड़ की जांच विशेषाधिकार कमेटी को सौंपी जाए
X
असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर नई दिल्ली (New Delhi) में अपने आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ के मामले में हस्तक्षेप करने और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen- एआईएमआईएम) के चीफ और सांसद असदुद्दीन औवैसी (Asaduddin Owaisi) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखकर नई दिल्ली (New Delhi) में अपने आधिकारिक आवास पर तोड़फोड़ के मामले में हस्तक्षेप करने और बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही ओवैसी ने कहा कि इस मामले को व्यापक जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेजाने की मांग की है।

एआईएमआईएम असदुद्दी ओवैसी ने लिखे पत्र में आरोप लगाया कि उनके घर पर हमला करने पहुंचे लोग धारदार हथियारों से लैस थे। प्रदर्शनकारी कुल्हाड़ी, लाठी जैसे हथियार लेकर उनके बंगले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्थराव किया और घर में लगी नेम प्लेट को भी तोड़ दिया। ओवैसी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने इस मामले में केवल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, वहां पर करीब 13 लोग मौजूद थे। इसके अलावा ओवैसी ने पत्र में जिक्र किया कि हमलावरों ने घर में मौजूद केयर टेकर राजू लाल को बुरी तरह से पीटा। यहां तक कि मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने असदुद्दीन ओवैसी के नई दिल्ली में 24-अशोक रोड पर स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया था और इसके बाद तोड़फोड़ की थी। प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के बाहर लगी नेम प्लेट, लैंप और खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त ओवैसे के आवास पर हमला हुआ था वह उस वक्त मौजूद नहीं थे। पुलिस ने तोड़-फोड़ की सूचना के बाद 5 लोगों को हिरासत में लिया था।

Tags

Next Story