पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत पर Ashwini Vaishnaw ने जताई खुशी, बोले- 'युवाओं को रोजगार और शिल्पकार को मिलेगा बढ़ावा'

PM Vishwakarma Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को 73वां जन्मदिन हैं। पीएम के जन्मदिन को मनाने के लिए देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अलग-अलग योजना बनाई है। प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यानी पीएम के जन्मदिन के मौके पर देश को बड़ी सौगात मिलने वाली है। पीएम के जन्मदिन के अलावा आज विश्वकर्मा पूजा भी है। ऐसे में पीएम के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए देशभर में आज 'पीएम विश्वकर्मा योजना' की शुरुआत हो रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार देश के युवाओं को रोजगार और उनके शिल्प कौशल को बढ़ावा देना चाह रही है। 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का लाभ शहर से लेकर ग्रामीण तक के शिल्पकारों को मिलेगा। इस योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 'पीएम विश्वकर्मा योजना" की हो शुरुआत पर खुशी जताई है।
क्या बोले अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा यह खुशी की बात है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ हो रहा है। इससे देशभर के 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचेगा। सरकार के इस पहल से कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता, कौशल और सही उपकरण प्रदान करेगी। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने आगे कहा कि पीएम के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता जरुरत मंदो की सेवा करेंगे। इसके अलावा देशभर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
'पीएम विश्वकर्मा' योजना की शुरुआत से पहले पीएम का ट्वीट
‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'सामाजिक जीवन में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हमारे हुनरमंद भाई-बहनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहे हैं। इसी कड़ी में कल विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर हमें ‘पीएम विश्वकर्मा’ को शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस योजना से न सिर्फ देशभर के कारीगरों और शिल्पकारों का कौशल निखरेगा, बल्कि हमारे इन परिवारजनों की बनाई चीजों को दुनियाभर में नई पहचान भी मिलेगी।'
18 व्यसायों से जुड़े लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि पीएम विश्वकर्मा योजना से 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा। उनमें कारपेंटर (बढ़ई), नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले (मरम्मतकार), हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज फिर बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS