Aero India 2023: कर्नाटक में कल से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, आधुनिक भारत की दिखेगी झलक, पढ़िये डिटेल्स

Aero India 2023: कर्नाटक में कल से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा एयर शो, आधुनिक भारत की दिखेगी झलक, पढ़िये डिटेल्स
X
कर्नाटक में एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो का आयोजन 13 से 17 फरवरी तक होने जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। पढ़िए इस शो के लिए कैसे कर सकते हैं टिकट बुक, क्या होगी टिकट की प्राइस।

Aero India 2023: भारत आत्मनिर्भर देश बनने के दिशा में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने का जो सपना दिखाया है, वह धीरे-धीरे पूरा होते दिख रहा है। इसका उदाहरण हमें कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले ही कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया है। एक बार फिर से हम दुनिया को दिखाने जा रहे हैं कि भारत किसी से कम नहीं है। कर्नाटक में 13 से 17 फरवरी तक एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होने जा रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ही कर्नाटक पहुंच चुके हैं।

इस शो में क्या होगा खास?

बता दें कि यह शो एशिया का सबसे बड़ा शो होने वाला है। इसके लिए देशभर में खुशी का माहौल है। लोग कई दिनों से इस शो के लिए इंतजार कर रहे हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ट्वीट करते हुए कहा कि एयरो इंडिया 2023 में 15 हेलीकॉप्टरों की एक अनूठी आत्मनिर्भर फॉर्मेशन में उड़ान भरने वाला है। यह शो बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाला है। इसके लिए पिछले कई दिनों से रिहर्सल चल रही है। इस मौके पर एलसीए ट्विन-सीटर वैरिएंट, हॉक-आई और एचटीटी-40 विमान के अलावा सुपरसोनिक ट्रेनर को प्रदर्शित किया जाएगा। इस शो से घरेलू विमानन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

PM मोदी ने फरवरी के शुरुआती सप्ताह में कर्नाटक के तुमकुरु में एचएएल की नई हेलिकॉप्टर फैक्ट्री राष्ट्र को समर्पित की थी। यह हेलिकॉप्टर निर्माण फैक्ट्री एशिया कि सबसे बड़ी फैक्ट्री है। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत आत्मनिर्भरता के दिशा में एक और कदम रख चुका है। ऐसी बात नहीं है कि यह शो देश में पहली बार होने जा रहा है, इसकी शुरुआत साल 1966 से येलहंका एयर फोर्स स्टेशन से हो चुकी है। यह साल में दो बार आयोजित किया जाता है।

एयर शो में शामिल होंगे 731 एग्जीबिटर्स

बता दें कि Aero India की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस बार एयरो शो में 731 एग्जीविटर्स शामिल होने वाले हैं। इसमें 633 घरेलू और 98 अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिटर्स होंगे। इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमान करतब दिखाते नजर आएंगे।

ये विमान लेंगे शो में हिस्सा

F-21 फाइटर प्लेन

C-130J ट्रांसपोर्ट प्लेन

MH-60R रोमियो

S-92 मल्टी रोल हेलिकॉप्टर

737, 787 Dreamliner और 777X

तेजस मार्क 1A LCA-Tejas

ऐसे बुक करें टिकट

1. Aero India वेबसाइट aeroindia.gov.in पर जाएं।

2. टिकट सेक्शन का ऑप्शन पर जाएं।

3. ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाकर बुक टिकट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. मांगी गई जानकारी भरते हुए टिकट का चुनाव करें

5. आपका टिकट बुक हो जाएगा

Aero India शो के लिए टिकट प्राइस

इस शो के लिए तीन तरह का टिकट रखा गया है, जिसमें पहला एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया, दूसरा जनरल विजिटर और तीसरा बिजनेस विजिटर है। बता दें कि जनरल विजिटर और व्यूइंग एरिया वाले टिकट की वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन के लिए होगी, साथ ही एक टिकट पर एक ही आदमी एंट्री कर सकता है। वहीं, जनरल विजिटर की बात करें तो भारतीयों के लिए टिकट प्राइस 2500 रुपए और विदेशी लोगों के लिए 50 डॉलर है।

Tags

Next Story