असम: BSF की फायरिंग में एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर की मौत, डीआईजी ने दिया ये बयान

असम में मवेशी तस्करी (cattle smuggling) का कारोबार खूब फल फूल रहा है। सख्ती होने के बाद मवेशी तस्कर, तस्करी (smugglers) करना नहीं छोड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल (BSF- बीएसएफ) के जवानों की फायरिंग में एक बंग्लादेशी तस्कार (Bangladeshi smuggler) मारा गया है। यह घटना असम (Assam) के मनकाचर ज़िले (Mankachar district) की बताई जा रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धुबरी सेक्टर (Dhubri sector) में सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी जेसी नायक (DIG JC Nayak) ने कहा कि आज सुबह तड़के धुंध का फायदा उठाकर भारतीय सीमा (Indian Border) की ओर से 20 से 25 लोग मवेशी तस्करी के लिए गए। बांग्लादेश की ओर से भी 20 से 25 तस्कर आए थे।
जब सुरक्षाबलों (security forces) ने नजर उनपर पड़ी तो उन्होंने तस्करों (smugglers) को रोकने का प्रयास किया। वह नहीं मानें और तार को काटने का प्रयास जारी रखा। फिर हमारे सुरक्षाबलों ने एक राउंड फायरिंग (Firing) कर दी। फायरिंग में गोली लगने से एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई। तस्कर के गोली पीठ पर लगी थी। के कमर में लगी और उसकी मृत्यु हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS