Assam Assembly Election 2021: शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज, बोले- राहुल भैया की ट्यूबलाइट देरी से जली

Assam Assembly Election 2021: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के स्टार प्रचारक रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान असम पहुंचे। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और उन्हें जिन्ना के रास्ते पर चलने वाला करार दे दिया।
असम में एक रैली के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने मोदी जी से मत्स्य मंत्रालय बनाने की मांग की थी, जो बहुत पहले बन गया था। राहुल भैया, आपकी ट्यूबलाइट बहुत देर से जली। शिवराज सिंह चौहान ने नहरकटिया में कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल एसआरपी बनकर रह गई है, एस का मतलब सोनिया गांधी, आर का मतलब राहुल गांधी और पी का मतलब प्रियंका गांधी। एसआरपी का मतलब होता है सर्प, कांग्रेस सर्प पार्टी बनकर रह गई है।
वहीं उन्होंने कहा कि राहुल अब गांधी नहीं जिन्ना के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और जिन्ना का रास्ता न तो असम में स्वीकार किया जाएगा। न ही भारत के लोगों द्वारा स्वीकार किया जाएगा। केरल में तुम मुस्लिम लीग से समझौता करते हो, बंगाल में तुम फुरफुरा शरीफ के साथ खड़े हो जाते हो। कांग्रेस को क्या हो गया है। कांग्रेस गांधी के रास्ते पर नहीं चल रही, ये जिन्ना के रास्ते पर चल रही है।
शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी की ट्यूबलाइट देर से जलती है। सिंधिया जहां बैठने के हकदार थे। उन्हें कांग्रेस ने वहां नहीं बैठाया। बता दें कि असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल और तीसरा 6 अप्रैल को होगा। 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS