गजब की लव स्टोरी: असम के लड़के ने मरी हुई प्रेमिका से की शादी, परिवार नहीं था राजी, मांग भरकर खाई ये कसम

आपने सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसी घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिन पर हमें कभी कभी यकीन नहीं होता है। असम के मोरीगांव से एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी की रस्में पूरी करता नजर आया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को अपनी मृत प्रेमिका की मांग भरते और फिर उसे माला पहनाते हुए दिखाई दे रहा है।
चापरमुख के कोसुआ गांव की रहने वाली 24 साल की प्रार्थना और मोरीगांव के रहने वाले 27 साल के बिटुपन एक दूसरे से प्रेम करते थे। और जल्द ही शादी करने वाले थे। कुछ दिन पहले ही प्रार्थना की तबीयत खराब हो गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसी बीच प्रार्थना की तबीयत अधिक खराब होने के कारण 18 नवंबर को उसकी मौत हो गई। जब बिटुपन को पता चला तो वह प्रार्थना के घर पहुंचा और प्रार्थना के शव से शादी कर ली। इस वीडियो को देख लोग इमोशनल भी हो गए...
इस प्रेमी के प्यार की एक मिसाल यह थी कि उसने अपनी प्रेमिका की लाश के सामने दोबारा शादी नहीं करने का वादा किया है। बिटुपन लड़की के गालों और माथे पर उसी तरह सिंदूर लगाता दिख रहा है। जिस तरह एक आदमी अपनी नवविवाहित दुल्हन को लगाता है। लेकिन प्रार्थना के परिवार वालों ने मना कर दिया। परन्तु बिटुपन ने कहा कि प्रार्थना की यह आखिरी इच्छा थी। वह दुल्हन बने। बिटुपन के प्यार और जिद के आगे परिवार ने हार मान ली। और शव की अतिंम विदाई से पहले बिटुपन और प्रार्थना दोनों की शादी करा दी। इस शादी पर जो-जो लोग उपस्थित थे। सभी भावुक हो गए। प्रार्थना के भाई ने कहा कि वह बिटुपन से शादी करना चाहती थी। मुझे खुशी है कि उन्होंने उनकी आखिरी इच्छा को पूरा कर लिया। प्रार्थना के अंतिम विदाई पर बिटुपन हद से ज्यादा रोता रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS