Assam Bypolls: 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे 8 लाख मतदाता, भाजपा-कांग्रेस की अहम परीक्षा

Assam Bypolls: असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में करीब 7.97 लाख मतदाता 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव के छह महीने बाद अब उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए अहम परीक्षा बन गया है। पांच विधानसभा क्षेत्रों थौरा, मरियानी, भबानीपुर, तामुलपुर और गोसाईगांव के लिए उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे।
असम में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने थौरा और मरियानी जीती थी, जबकि बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व वाली एआईयूडीएफ ने भवानीपुर, बीपीएफ ने गोसाईगांव सीट जीती थी और बीजेपी की सहयोगी यूपीपीएल ने तामुलपुर सीट जीती थी। असम विधानसभा उपचुनाव के लिए निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की तैयारी की जा रही है।
गोसाईगांव के बीपीएफ विधायक और तामूलपुर निर्वाचन क्षेत्र के यूपीपीएल विधायक की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी। और थौरा, मरियानी और भबनीपुर के विधायक भाजपा में चले गए थे। जिसके बाद इन सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी।
विधानसभा चुनाव के बाद मरियानी से कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी और थौरा के सुशांत बोरगोहेन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस उपचुनाव में कांग्रेस के दोनों पूर्व विधायक रूपज्योति और सुशांत बोरगोहेन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस मरियानी और थौरा सीटों को बरकरार रख पाएगी या नहीं। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि उनकी पार्टी उपचुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। भूपेन कुमार बोरा ने कहा कि हमने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। हमें उम्मीद है कि इस उपचुनाव में हमारी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेगी।
दूसरी ओर भाजपा की असम इकाई के अध्यक्ष भाबेश कलिता को भी उतना ही भरोसा है कि सत्तारूढ़ पार्टी और उसके सहयोगी सभी पांच सीटों पर जीत हासिल करेंगे। भाजपा ने तीन सीटों, थौरा, मरियानी और भबनीपुर पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल ने तामुलपुर और गोसाईगांव सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS