भारत विरोधी गतिविधियों वाले मदरसों पर जारी रहेगी कार्रवाई, मौलाना अजमल ने CM सरमा पर लगाया बड़ा आरोप

भारत विरोधी गतिविधियों वाले मदरसों पर जारी रहेगी कार्रवाई, मौलाना अजमल ने CM सरमा पर लगाया बड़ा आरोप
X
असम के मदरसों (madrasas) पर राज्य सरकार की बुलडोजर कार्रवाई (bulldozer action) जारी है। इस पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार आतंकी लिंक वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।

असम के मदरसों (madrasas) पर राज्य सरकार की बुलडोजर कार्रवाई (bulldozer action) जारी है। इसे देखते हुए विपक्षी दल मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) पर लगातार हमला बोल रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सरमा ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य सरकार आतंकी लिंक वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि मदरसों को गिराने का हमारा कोई इरादा नहीं है।

हालांकि, हम भारत विरोधी गतिविधियों वाले मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे। बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर हमें इस संबंध में कोई विशेष जानकारी मिलती है कि मदरसे की आड़ में भारत विरोधी गतिविधियों के लिए संस्थान का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हम उस पर कार्रवाई करते रहेंगे। इस बीच मदरसे के आतंकी कनेक्शन को लेकर असम सरकार अलर्ट मोड में है। ये कार्रवाई राज्य सरकार (Assam government) की ओर से आतंकी संगठन अलकायदा से संबंधों के चलते की जा रही है।

बुधवार को भी सरकार ने बोंगाईगांव में एक मदरसे को तोड़ा गया। इससे पहले सोमवार को भी मदरसा थोड़ा गया था। बात दें मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई अगस्त के महीने शुरू की गई थी। वही असम की प्रमुख राजनीतिक पार्टी AIUDF (AIUDF) के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल (Maulana Badruddin Ajmal) ने असम सरकार (Assam government) और बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है।

अजमल ने कहा कि मुसलमानों और मदरसों पर हमले इसलिए बढ़े हैं क्योंकि बीजेपी उन्हें डराकर वोट लेना चाहती है और 2024 के चुनाव में सत्ता में बने रहना चाहती है। मौलाना अजमल ने असम में मदरसों पर बुलडोजर चलाने को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी निशाना साधा। उन्होंने मांग की कि असम सरकार मदरसों पर बुलडोजर बंद करे, नहीं तो उनकी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

Tags

Next Story