असम में बड़ा हादसा: ब्रह्मपुत्र नदी में डूबी लोगों से भरी नाव, सर्कल अधिकारी समेत 7 लापता

असम (Assam) में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां धुबरी जिले के ब्रह्मपुत्र नदी (brahmaputra rive) में यात्रियों से भरी नाव एक नाव पलट गई। जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। कई के डूबने की आशंका है। धुबरी उपायुक्त अंबामुथन एमपी (Ambamuthan MP) ने बताया कि 6-7 लोग अब भी लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी (Relief and rescue work) हैं। वही स्थानीय लोगों का दावा है कि नाव में करीब 20 से ज्यादा यात्री सवार थे और उस पर 10 मोटरसाइकिलें भी लदी थीं।
नाव में सवार एक सरकारी अधिकारी और स्कूली छात्र और कई अन्य लोग अभी तक लापता हैं। अंबामुथन (Ambamuthan ) ने बताया असम के धुबरी जिले के ब्रह्मपुत्र में एक निर्माणाधीन पुल के पास गुरुवार को कटाव की जांच के लिए टीम को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से एक अधिकारी सहित कम से कम सात लोग लापता हो गए है। अंबामुथन ने कहा कि कुछ तैरकर बहार निकलने में सफल रहें जबकि अन्य को बचा लिया गया।
Assam | A country-made boat capsized in the Brahmaputra river in Dhubri district. Search and rescue teams have started the operations. More details awaited: Gyanendra Dev Tripathi, Chief Executive Officer, Assam State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) September 29, 2022
उन्होंने कहा मौके पर बचाव दल ने नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस घटना की जानकारी देते हुए असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र देव त्रिपाठी (Gyanendra Dev Tripathi) ने बताया कि धुबरी-फुलबारी पुल के पास एक छोटा सा चैनल है। टीम लकड़ी की नाव पर सवार होकर चैनल पार कर रही थी कि तभी वह किसी चीज से टकरा गई और नाव पलट गई।
नाव पर लगभग 30 लोग सवार थे, जिनमें से कई धुबरी सर्कल कार्यालय के थे। कुछ लोग जो तैरना जानते थे, बच गए। बाकि लोग डूब गए। उन्होंने कहा कि राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और सीमा सुरक्षा बल की टीमों को तलाशी एवं बचाव अभियान में जुटी हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS