Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर, अबतक 18 लोगों की मौत- 32 जिलों में 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर, अबतक 18 लोगों की मौत- 32 जिलों में 8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
X
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि ताजा मौतें कछार और नागांव और होजई जिलों में हुई हैं। जबकि कछार में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

Assam Flood: असम में लगातार हुई भारी बारिश (Rain) के कारण बाढ़ (Flood) आ गई है और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। बाढ़ की वजह से असम (Assam) के हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। शनिवार को चार और लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 18 हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने बताया कि ताजा मौतें कछार और नागांव और होजई जिलों में हुई हैं। जबकि कछार में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में 34 जिलों में से 32 जिलों में बाढ़ से 8.39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। इन जिलों के 3,246 गांवों के 1,45,126 बच्चों समेत 8 लाख 39 हजार 691 लोग प्रभावित हैं। आपदा प्रतिक्रिया बलों ने कुल 24,749 फंसे हुए लोगों को निकाला है। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, सभी प्रभावित क्षेत्रों में 499 राहत शिविर और 519 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं। राहत शिविरों में एक लाख के करीब लोग रह रहे हैं। वहीं 1,00,732 हेक्टेयर से ज्यादा फसल प्रभावित हुई है।

बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्य जारी

एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर महीप मौर्य ने कहा कि होजई जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्य जारी है। ऑपरेशन के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। हमने अब तक 500 से अधिक लोगों को बचाया है। कई लोग अपना घर नहीं छोड़ना चाहते थे इसलिए हमने उन्हें राहत और राशन सामग्री दी। बता दें कि भारतीय वायु सेना बाढ़ में फंसे हुए नागरिकों को निकाल रही है। जबकि लगातार बचाव दल लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहा है।

Tags

Next Story