Assam floods: बाढ़ के कारण 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत- मरने वालों का आंकड़ा 117 पहुंचा, सिलचर में स्थिति गंभीर

Assam floods: असम में आई विनाशकारी बाढ़ (floods) में चार बच्चों सहित दस और लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की संख्या 117 हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम में बाढ़ से 28 जिलों में 33.03 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि कछार जिले का सिलचर शहर लगातार पांचवें दिन भी डूबा हुआ है।
इन जिलों में हुईं दस मौतें
रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ के कारण बारपेटा में दो, धुबरी में दो, करीमगंज में दो, उदलगुरी में दो, कछार में एक और मोरीगांव में भी एक व्यक्ति की मौत हुई। असम राज्य प्रबंधन आपदा प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 30 जिलों में 45.34 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई थी। राज्य में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ, क्योंकि अधिकांश नदियों का जल स्तर कम हो गया है।
सिलचर में स्थिति गंभीर
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कछार जिले के गंभीर रूप से प्रभावित सिलचर शहर में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दो ड्रोन तैनात किए हैं। नागालैंड के दीमापुर से सेना की एक टीम के साथ ईटानगर और भुवनेश्वर से एनडीआरएफ की आठ टीमों को सिलचर में तैनात किया गया है। लोगों ने तटबंधों और राजमार्गों पर शरण ली है, क्योंकि असम के नागांव जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है।
भारतीय सेना के स्पीयर कोर के जवानों ने सिलचर शहर में अपना बचाव और राहत अभियान जारी रखा है, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी तबाही हुई है। स्पीयर कॉर्प्स के तहत श्रीकोना बटालियन ने व्यापक अभियान चलाते हुए शुक्रवार को अपने घरों में फंसे कम से कम 140 लोगों को बाहर निकाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS