असम: IAF ने भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसे 119 ट्रेन यात्रियों को बचाया, बाढ़ से 25 हजार लोग प्रभावित

असम (Assam) में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और हुए भूस्खलन (landslides) से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भूस्खलन के कारण सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (Silchar-Guwahati Express) में यात्री फंस गए। भारी बारिश के कारण ट्रेन (Train) के फंसे होने के बाद भारतीय वायु सेना ने सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 119 यात्रियों को बचाया। सिलचर-गुवाहाटी ट्रेन कछार इलाके में फंसी हुई थी। बाढ़ के पानी के कारण ट्रेन न तो आगे बढ़ पा रही थी और न ही पीछे। कई घंटों तक ट्रेन के फंसे रहने के बाद जिला प्रशासन ने भारतीय वायुसेना की मदद से 119 लोगों को बचाया।
लगभग 80 घर बुरी तरह प्रभावित
असम में कई स्थानों पर अचानक आई बाढ़ और भारी भूस्खलन से रोड और रेलवे ट्रैक तबाह हो गए। जिससे राज्य के अन्य हिस्सों से रेल और सड़क संपर्क टूट गया। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने कहा कि न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टिल्ला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतार, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांवों से भूस्खलन की सूचना मिली है। इन सभी जगहों पर लगभग 80 घर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
बाढ़ से लगभग 25,000 लोग प्रभावित
भूस्खलन के कारण जटिंगा-हरंगाजाओ और माहूर-फिडिंग में रेलवे लाइन अवरुद्ध हो गई थी। गेरेमलाम्ब्रा गांव में माईबांग सुरंग पहुंचने से पहले भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध होने की संभावना है। एएसडीएमए ने आगे कहा कि असम के पांच जिलों में बाढ़ से लगभग 25,000 लोग प्रभावित हैं।
एक महिला समेत तीन लोगों की मौत
बता दें कि बीत रविवार को खबर सामने आई कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग इलाके में भूस्खलन की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया था कि दीमा हसाओ में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जबकि रिहायशी और व्यावसायिक इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS