असम नहीं इस राज्य में है देश का सबसे पहला डिटेंशन सेंटर, जानें कौन रहता है यहां

असम नहीं इस राज्य में है देश का सबसे पहला डिटेंशन सेंटर, जानें कौन रहता है यहां
X
केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए बयान के बाद अब देश में डिटेंशन सेंटरों की पड़ताल की जा रही है। ऐसे में देश का पहला डिटेंशन सेंटर मिल गया है।

नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन डिटेंशन सेंटर को लेकर बयानबाजी जारी है। इसी बीच अब केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए बयान के बाद अब देश में डिटेंशन सेंटरों की पड़ताल की जा रही है। ऐसे में असम के बाद अब कर्नाटक में भी डिटेंशन सेंटर की बात सामने आई है।

कर्नाटक के इस डिटेंशन सेंटर में कई कमरों, एक रसोईघर और शौचालय के साथ सुविधा होगी। लेकिन वहीं राज्य सरकार ने कहा कि नागरिकता के मुद्दे पर किसी को हिरासत में लेने का कोई उद्देश्य नहीं है। केंद्र का संचालन किया गया है।

राज्य सरकार ने कहा कि उनकी अवैध गतिविधियां देश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पैदा करती हैं। यह केवल अफ्रीकी नागरिकों को वहां रखने और अपने राष्ट्र में वापस भेजने के लिए बनाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा था कि देश में कहीं कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में डिटेंशन सेंटर बन रहा है, जहां बंग्लादेश के घुसपैठियों को एनआरसी से बाहर करने के बाद रखा जाएगा। अन्य डिटेंशन सेंटरों को लेकर कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है। डिटेंशन सेंटर की अफवाहें हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story