Assam Mizoram Border Dispute : सीआरपीएफ ने संभाली असम की पोस्ट, मिजोरम पर पीछे न हटने का आरोप, जानिये ताजा हालात

असम और मिजोरम के बीच खूनी संघर्ष के बाद व्याप्त तनाव को कम करने के गृह मंत्रालय के प्रयास नाकाफी दिखाई दे रहे हैं। असम का आरोप है कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर उन्होंने अपनी पोस्ट सीआरपीएफ के सुपुर्द कर दी है, लेकिन मिजोरम ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। उधर, मिजोरम के हवाले से कहा जा रहा है कि असम ने हाईवे रोक दिया है, जिससे राज्य में जरूरी सेवाओं की सप्लाई बाधित हो गई है। दोनों राज्यों के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप से फिलहाल तनाव कम होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक असम के मंत्री अशोक सिंघल ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ तैनात करने के निर्देश दिए थे। हमने अपनी पोस्ट सीआरपीएफ के सुपुर्द कर दी है, लेकिन मिजोरम सरकार ने पोस्ट से अपने लोगों को नहीं हटाया है, जो कि बेहद दुखद है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा भी कह चुके हैं कि इस विवाद को केवल वार्ता से सुलझाया जा सकता है।
MHA had ordered CRPF to be deployed, we have given our post to CRPF but Mizoram govt has still not removed its people from the post, which is sad. Assam CM Himanta Biswa Sarma has said that the dispute can be resolved by talks: Assam Minister Ashok Singhal pic.twitter.com/VKFOPtAStu
— ANI (@ANI) July 29, 2021
उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि मिजोरम से सटे असम के कस्बे लैलापुर में हाईवे पर स्थित पुलिस चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर आवाजाही ठप कर दी गई है। इससे मिजोरम में जरूरी चीजों की सप्लाई रूक गई है। मिजोरम सरकार ने केंद्र से सीमा पर आवाजाही को सुचारू रखने की मांग की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS