असम: नगांव में दिल दहलाने वाली घटना, जनसुनवाई के दौरान युवक को जिंदा जलाया

असम (Assam) के नगांव (Nagaon) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था। यह घटना नवां के लालुंग इलाके की है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस (Assam Police) मौके पर पहुंची। वहीं, शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत (Custody) में लिया गया है।
नगांव एसडीपीओ एम दास ने कहा कि हमें नगांव के बोर लालुंग इलाके में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति के जिंदा जलाए जाने की सूचना मिली है। दास ने आगे कहा कि एक जनसुनवाई में एक व्यक्ति को हत्या का दोषी पाए जाने के बाद जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद उनके शव को दफना दिया गया। नगांव एसडीपीओ (nagaon sdpo) ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है।
Assam | A man was allegedly burnt alive during a public hearing in Nagaon's Bor Lalung area
— ANI (@ANI) July 9, 2022
We got info that in a public hearing a man was burnt alive after being found guilty of murder & later his body was buried. Body has been recovered.Few people detained: M Das, SDPO (09.7) pic.twitter.com/5CPCiPpQOz
वहीं, इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार जनसुनवाई के दौरान उन्हें सूचना मिली कि संबंधित व्यक्ति हत्या के मामले में दोषी पाया गया है। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। वहीं शव को दफना दिया गया। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत (Custody) में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS