Assembly Election 2021: तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 6 अप्रैल को असम-बंगाल-केरल-तमिलनाडु और पुडुचेरी में वोटिंग

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होगा। इससे पहले 4 अप्रैल को असम और बंगाल (West Bengal) में तीसरे और पुडुचेरी (Puducherry) में आखिरी चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। इससे पहले 27 मार्च और एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुडुचरी, केरल और तमिलनाडु (Puducherry, Kerala and Tamil Nadu) पहले और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम को थम गया। वहीं दूसरी तरफ असम और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया। बंगाल की 294 सीटों में से 31 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें 3 जिले शामिल हैं।
केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी। जबकि तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में एक ही चरण का मतदान होगा। असम में अंतिम चरण का मतदान 40 सीटों के लिए होगा। तमिलनाडु में कन्नियाकुमारी लोकसभा सीट और केरल में मलप्पुरम संसदीय सीट के लिए उपचुनाव के लिए वोटिंग भी 6 अप्रैल को ही होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में मतदान हो रहा है, जबकि असम में तीन चरण में विधानसभा चुनाव हैं। पश्चिम बंगाल में अधिकांश नेताओं ने अंतिम दिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को रिझाने के लिए अंतिम अपील करने के लिए सार्वजनिक बैठकों और जन संपर्क कार्यक्रम किए। 3 जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में मतदान होगा। इस चरण में 13 महिलाओं समेत 205 उम्मीदवार मैदान में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS