Assembly Election: निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को बुलाई पर्यवेक्षकों की मीटिंग, चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

Assembly Election 2023: भारतीय निर्वाचन आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (MP,CG,RJ,TN आदि) के लिए जल्द ही तारीखों की घोषणा कर सकता है। इसके मद्देनजर 6 अक्टूबर को भावी चुनाव पर्यवेक्षकों की मीटिंग बुलाई गई है। इसमें IAS, IPS, IRS आदि शामिल होंगे। बता दें कि चुनाव आयोग की टीम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान व तेलंगाना का दौरा कर चुकी है। इस दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित तीनों आयुक्त, अन्य उपायुक्त और आयोग के कई विभागों के सचिव और निदेशक भी साथ रहे थे।
इन अधिकारियों को बुलाया
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पर्यवेक्षक के रूप में काम करने के लिए बिहार के 20 आईएएस अधिकारियों को शामिल किया है। जिन नौकरशाहों को बुलाया गया है उनमें विशेष सचिव, निदेशक, संयुक्त सचिव, सचिव और प्रधान सचिव रैंक के अधिकारी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने 26 सितंबर को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि 20 आईएएस अधिकारियों को 6 अक्टूबर को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक बैठक करने के लिए समय पर राहत दी जाए।
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग द्वारा लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है कि जिन अधिकारियों को बुलाया गया है उनकी अनुपस्थिति को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जा सकती है। बता दें कि प्रशासन विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें संबंधित आईएएस अधिकारियों को भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है।
पर्यवेक्षक चुनाव आयोग को सौंपते हैं रिपोर्ट
अलग-अलग सेवाओं के अधिकारियों को चुनाव वाले क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों के रूप में तैनात किया जाता है। वे प्रचार और चुनाव के दौरान वहां रहते हैं, अपने दायरे में आने वाली चीजों की निगरानी करते हैं और चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS