Rajasthan Election 2023: राजस्थान में भगवा लहराने की तैयारी कर रही BJP, आज PM मोदी और अमित शाह करेंगे जनसभाओं को संबोधित

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भगवा लहराने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। आखिरी दौर में प्रदेश में चुनावी माहौल तैयार होता दिखाई दे रहा है। आज यानी 18 नवंबर को पीएम मोदी और अमित शाह राजस्थान में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम भरतपुर और नागौर में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी शनिवार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर भरतपुर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम वह 4 बजकर 15 मिनट पर उनकी दूसरी रैली है। इसके अलावा दोपहर करीब सवा तीन बजे पीएम मोदी वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे।
बूंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
बीजेपी के लिए राजस्थान का विधानसभा चुनाव अहम माना जा रहा है। यही वजह है कि भाजपा के स्टार प्रचारक यहां ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। ताकि वोटर्स को लुभा सके। शनिवार को पीएम मोदी के अलावा अमित शाह भी राजस्थान पहुंचेगे और बूंदी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कब होना है राजस्थान में विधानसभा चुनाव
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और चुनाव का नतीजे 03 दिसंबर को आएंगे। यहां 5.25 करोड़ मतदाता है, जो अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे। राजस्थान में 2.73 करोड़ पुरूष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं। यहां करीब 22.04 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस के घोषणापत्र पर BJP और BRS ने कसा तंज, कहा- झूठी गारंटी देख लोग हंस रहे...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS