Assembly Election Dates Live Updates: 5 राज्यों की 824 विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, सबसे पहले मतदान तमिलनाडु में, पढ़ें पूरा अपडेट

Assembly Election Dates: आगामी 5 राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
चुनाव आयोग आयुक्त सुनील अरोड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवां चरण- 29 अप्रैल और वोटों की गिनती 2 मई को होगी। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि कुल 824 विधानसभा सीटों के लिए 18.68 करोड़ वोटर मतदान करेंगे।
चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव के लिए तमिलनाडु में 66 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस बार पश्चिम बंगाल में 1 लाख 1 हजार 916 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कोरोना काल की वजह से चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में लगभग 30 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ा दिए हैं। वाटर, वील चेयर आदि की व्यवस्था की जाएगी। नामांकन ऑनलाइन करने की सुविधा दी गई है। चुनाव के दौरान स्पेशल, जनरल, खर्च और पुलिस ऑब्जर्वर तैनात होंगे। कई बार जरूरी होने पर चुनाव आयोग जिला ऑब्जर्वर पर निगरानी के लिए सेंट्रल आब्जर्वर भी भेजता है। बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। 2 मई को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। सुनील अरोड़ा ने बताया कि केरल में 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। राज्य की 140 सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 2 मई को मतगणना होगी।
चुनाव अयोग ने किया 5 राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान
असम मे 3 चरणों मे
27 मार्च, 1, 6 अप्रैल को चुनाव
केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में 6 अप्रैल
बंगाल मे 8 चरणों में
27 मार्च, 1, 6, 10, 17, 22, 26, 29 अप्रैल को चुनाव होगा
सभी राज्यों में 2 मई को परिणाम आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS