Assembly Election Result 2022: बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी का सभी दलों से आह्वान, बोलीं- ये मशीनरी जनादेश

Assembly Election Result 2022: बीजेपी के खिलाफ ममता बनर्जी का सभी दलों से आह्वान, बोलीं- ये मशीनरी जनादेश
X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी फैसले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को लोकलुभावन जनादेश नहीं मिला है, वोटों की लूट हुई है।

Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम (Assembly Election Result) सामने आ चुके हैं। इसके बाद कई राजनीतिक दलों की ओर से सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। अखिलेश यादव और मायावती के बाद अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव परिणामों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनावी फैसले पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी को लोकलुभावन जनादेश नहीं मिला है, वोटों की लूट हुई है। पांच राज्यों में चुनाव नतीजों पर ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यह लोकप्रिय जनादेश नहीं है। यह एक मशीनरी जनादेश है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होना होगा।

ममता बनर्जी ने राज्य विधानसभा में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहा कि बीजेपी के खिलाफ सभी को साथ लड़ने की जरूरत है। बीजेपी से लड़ने के लिए कांग्रेस जरूरी नहीं। अगर कांग्रेस चाहे तो हम सब मिलकर 2024 का आम चुनाव लड़ सकते हैं। जो सभी के लिए सकारात्मक होगा। बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि ये ईवीएम की लूट और कदाचार करार दिया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को निराश नहीं होना चाहिए और उन्हीं ईवीएम मशीनों की फॉरेंसिक जांच करानी चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि आज सुबह ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने चुनाव परिणामों पर बयान जारी किया। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सीटों को ढाई गुना और वोट प्रतिशत को डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए जनता का धन्यवाद। हमने बीजेपी की सीटों को कम किया। ये सिलसिला जारी रहेगा। मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर मुस्लिम समुदाय के वोट को दलित समुदाय के वोट में मिला दिया गया, तो जिस तरह से पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी तृणमूल कांग्रेस से हार गई वैसे ही चुनाव परिणाम यूपी में हो सकते थे।

Tags

Next Story