Assembly Election Result 2022 UP Uttarakhand Updates: यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार, योगी की 2.0 से वापसी, यहां देखें नतीजे

Assembly Election Result 2022 UP Uttarakhand Updates: यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार, योगी की 2.0 से वापसी, यहां देखें नतीजे
X
यूपी में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ता और जनता का धन्यवाद किया तो वहीं पीएम मोदी ने यूपी और उत्तराखंड समेत 4 राज्यों में बीजेपी की जीत पर जनता का धन्यवाद किया।

Assembly Election Result 2022 UP Uttarakhand Updates: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। कई सीटों पर अभी भी काउंटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश की 403 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के नजीतों में बीजेपी को सरकार दोबारा से बनाने का मौका जनता ने दे दिया है। यूपी में बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम योगी ने पार्टी कार्यकर्ता और जनता का धन्यवाद किया तो वहीं पीएम मोदी ने यूपी और उत्तराखंड समेत 4 राज्यों में बीजेपी की जीत पर जनता का धन्यवाद किया।

Assembly Election Result 2022 UP Uttarakhand Updates....

उत्तर प्रदेश की 403 सीटों के ताजा अपडेट के मुताबिक, 132 सीटों पर जीत दर्ज हो चुकी है और 271 पर लीड जारी है।

पार्टीजीतलीडकुल

अपना दल

8412

बहुजन समाज पार्टी

011

भारतीय जनता पार्टी

20055255

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

202

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक

202

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दाल

527

राष्ट्रीय लोक दल

808

समाजवादी पार्टी

7337110

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी

246

उत्तराखंड की कुल 70 सीटों का ताजा अपडेट...


पार्टी

जीतलीड कुल

बहुजन समाज पार्टी

112

भारतीय जनता पार्टी

45247

स्वतंत्र (निर्दलीय उम्मीदवार)

202

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

17219

कुल सीटें

65570

'यूपी में पहली बार मौजूदा मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार चुने गए'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं। लेकिन यह पहला मौका है। जब किसी मुख्यमंत्री को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार चुना गया है। राज्य ने 37 साल बाद यूपी में लगातार दूसरी बार फिर से सरकार चुनी है।

'उत्तराखंड में बीजेपी की जीत लेकिन सीएम हारे'

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भाजपा लगातार दूसरी जीत के लिए तैयार है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को खटीमा सीट से हार गए। उन्हें कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों से हराया। वहीं शाम को उन्होंने सिविल कोड के लिए अपने वादे को पूरा करने के लिए कहा है।

* उत्तर प्रदेश के मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट पर भाजपा की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की बहन डॉ पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे हैं। पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है।

'यूपी चुनाव में मिली जीत को लेकर क्या बोले योगी'

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें पीएम मोदी का मार्गदर्शन मिलता रहा है। ताकि यूपी का विकास हो। भाजपा और सबका साथ सबका विकास की प्रचंड बहुमत की जीत के पीछे राष्ट्रवाद है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने कानून और व्यवस्था दी। लोगों ने जाति की राजनीति को दफन कर दिया है।

* उत्तर प्रदेश में 403 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं। बीजेपी 276 और समाजवादी पार्टी 120, बीएसपी 4, और कांग्रेस 2 पर आगे है।

* उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर रुझान आ गए हैं। यहां 42 सीटों पर बीजेपी, 24 पर कांग्रेस और अन्य 4 सीटों पर आगे है।

* उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 59 हजार वोटों के साथ शुभावती शुक्ला से आगे चल रहे हैं। अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को हराकर करहल विधानसभा से दर्ज की जीत।

* पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भाजपा उम्मीदवार, नोएडा से भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह भी 8399 वोटों से आगे चल रहे हैं। देवरिया से भाजपा उम्मीदवार शलभ मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।

हमें जनता का बहुत प्यार मिला

लखनऊ में सरोजनी नगर से भाजपा उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा की नीतियों और विकास से सभी प्रसन्न हैं। यहां पर हर कार्यकर्ता ने राजेश्वर सिंह बनकर चुनाव लड़ा है। हमें जनता का बहुत प्यार मिला है।

वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू

वाराणसी के डीएम राज शर्मा ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के पोलिंग एजेंट पहुंच रहे हैं। पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद ईवीएम के मतों की गिनती होगी। शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। वाराणसी कमिश्नर क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है।

बृजेश पाठक बोले- भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत से दोबारा सत्ता में आ रही है, प्रदेश के लोगों ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण की योजनाओं पर मुहर लगा दी है। हम भारी बहुमत से चुनाव जीतने वाले हैं।

मुरादाबाद मतगणना मंडी स्थल पर कुल 1000 पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था में तैनात

विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले मुरादाबाद में मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि मतगणना मंडी स्थल पर है, कुल 1000 पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था में तैनात हैं। संवेदनशील क्षेत्रों के थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी को पर्याप्त पुलिसबल के साथ भ्रमण के लिए लगाया गया है ताकि कोई दिक्कत न हो। सुबह से मतगणना शुरू होगी इसलिए सभी लोग अलर्ट हैं।

यूपी के इन प्रमुख नेताओं पर सबकी नजरें

योगी आदित्यनाथ केशव प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, एसपी सिंह बघेल, सतीश महाना, सुरेश खन्ना, संगीत सोम, अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, मो. आजम खान, अब्दुल्ला आजम, दारा सिंह चौहान, धर्म सिंह सैनी, ओम प्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल, कृष्णा पटेल आदि हैं। इसके अलावा माफिया धनंजय सिंह, विजय मिश्रा, मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी आदि।

यूपी की इन हॉट सीटों पर है सबकी नजर

लखनऊ ईस्‍ट, लखनऊ कैंट, रायबरेली, ऊंचाहार, अमेठी, करहल, गोरखपुर सदर, सिराथू, सहारनपुर, देवबंद, कैराना, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सरधना, हस्तिनापुर, गाजियाबाद, अकबरपुर, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, नौतनवां, फाजिलनगर, घोसी, बलिया नगर, गाजीपुर सदर, जहूराबाद, शिवपुर वाराणसी, नोएडा, कैम्पियरगंज, चिल्‍लूपार, देवरिया, अतरौली, मांट, आगरा रूरल, शाहजहांपुर, सरोजनी नगर, लखनऊ नार्थ, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, जसवंतनगर, महाराजपुर, घाटमपुर, रामपुर खास, कुंडा, पट्टी, इलाहाबाद वेस्‍ट, इलाहाबाद नार्थ, इलाहाबाद साउथ, दरियाबाद, वाराणसी उत्‍तर और वाराणसी दक्षिण आदि हैं।

उत्तरखंड के इन प्रमुख चेहरों पर सबकी नजरें

पुष्कर सिंह धामी, हरीश रावत, मदन कौशिक, डॉ धन सिंह रावत, प्रीतम सिंह, राम शरन नौटियाल, प्रेम चंद अग्रवाल, अरविंद पांडेय, यतीश्वरानंद, अनुपमा रावत, अनुकृति गोसाईं रावत, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल और यशपाल आर्या पर सबकी नजरें रहेंगी।

उत्तराखंड की इन सीटों पर है सबकी नजर

उत्तराखंड की खटीमा, हरिद्वार, हरिद्वार ग्रामीण, श्रीनगर, धनौल्टी, लैंसडाउन, चौबट्टाखाल, मसूरी, बाजपुर, लालकुआं सीट पर सबकी नजरे हैं।

Tags

Next Story