Assembly Elections 2021 : Bengal में 80.43 और Assam में 74.79 फीसदी हुआ मतदान, यहां पढ़ें आज दिनभर का पूरा अपडेट

Assembly Elections 2021 : Bengal में 80.43 और Assam में 74.79 फीसदी हुआ मतदान, यहां पढ़ें आज दिनभर का पूरा अपडेट
X
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार और असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

Second Phase West Bengal Assam Assembly Elections 2021 Updates: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 उम्मीदवार और असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। आज पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सबकी नजर रही क्योंकि, यहां सीएम ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच महामुकाबला था।

West Bengal Assam Assembly Elections 2021 Updates

बंगाल और असम में दूसरी चरण का मतदान खत्म

चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में शाम 6 बजे तक 80.43 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि शाम 6 बजे तक दूसरे चरण के चुनाव में असम में 74.79फीसदी और पश्चिम बंगाल में 80.43 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, असम में 39 विधानसभा सीटों पर 74.79 प्रतिशत मतदान हुआ। 81.53 प्रतिशत के साथ नालब्ररी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ, जबकि होजई में सबसे कम 66.33 प्रतिशत मतदान हुआ। बांकुरा जिले में 82.78 प्रतिशत मतदान हुआ जो हाई रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। जबकि दक्षिण 24 परगना में सबसे कम 79.66 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

बंगाल और असम के कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म

पश्चिम बंगाल में आज 30 सीटों पर हुए चुनाव में 5 बजे तक 80.3 फीसदी वोटिंग, अभी अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 73 फीसदी वोटिंग

सीएम ममता का आरोप, बाहरी लोग वोटरों को बूथ पर नहीं आने दे रहे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर पर नंदीग्राम के बोया पोलिंग बूथ पर पहुंची। यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें वोटिंग करने से रोका जा रहा है। इस दौरान ममता बनर्जी ने आम लोगों से भी बात की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता ने यहां अधिकारियों से मतदान में आ रही परेशानियों का जिक्र भी किया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। सीएम ममता बनर्जी का आरोप है कि बाहरी लोग वोटरों को बूथ पर नहीं आने दे रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में अबतक 58 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

पश्चिम बंगाल में दोपहर 1.30 बजे तक 58.15 फीसदी वोट डाले गए हैं, जबकि असम में अभी 48.26 फीसदी ही वोट डाले गए हैं।

पश्चिम बंगाल और असम में 12 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान

असम में कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने सिलचर के मतदान केंद्र नंबर 146-148 में मतदान किया। वहीं, चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 12 बजे तक असम में 27.45% और पश्चिम बंगाल में 37.42% मतदान हुए हैं।

हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं

असम में एआईयूडीएफ (AIUDF) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी। ये(BJP) बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं।

सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर लगाया ये आरोप

पश्चिम बंगाल: सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने आज घटल में आंदोलन किया, आरोप लगाया कि उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा रोका जा रहा है क्योंकि वे अपना वोट डालने के लिए गए थे। बाद में सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर सड़क की नाकाबंदी हटा दी।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया, मतदान केंद्र के पास हंगामा

पश्चिम बंगाल: पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया। देबरा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के पास आज हंगामा हुआ क्योंकि विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन में मतदान जारी है। डेबरा में एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हुआ है, मौके पर सुरक्षा बल मौजूद हैं।

एक मतदाता ने कहा है कि पार्टियों ने बाहर से गुंडों को बुलाया। हम स्थानीय हैं, हम अशांति क्यों पैदा करेंगे? उम्मीदवार यहां लोगों को लाया, वह मुद्दा बनाना चाहता है। भाजपा के भारती घोष और टीएमसी के हुमायूं कबीर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई की

पश्चिम बंगाल के केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई की। पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई।

राजेन गोहेन बोले- असम में भाजपा की बनेगी सरकार

असम: पूर्व एमओएस रेलवे और भाजपा नेता राजेन गोहेन ने नगांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा को 1 चरण में कुल 47 में से 35 से अधिक सीटें मिलेंगी। दूसरे चरण में भी हमें कई सीटें मिलेंगी। भाजपा निस्संदेह 75 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

हिरन चटर्जी ने मतदान केंद्र का दौरा किया

पश्चिम बंगाल: खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार ने हिरन चटर्जी निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यहां के लोग विकास चाहते हैं। हमें यहां एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और एक महिला कॉलेज की जरूरत है। आज बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने के लिए निकले हैं।

बीजेपी नेता भारती घोष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

पश्चिम बंगाल के नवापारा में बीजेपी नेता भारती घोष ने आरोप लगाया है कि उनके पोलिंग एजेंट को बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा है। डेबरा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार भारती घोष ने टीएमसी पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया है।

असम में ईवीएम में दिक्कतें, लोगों ने किया हंगामा

पश्चिम बंगाल के अलावा असम से भी ईवीएम में गड़बड़ी की खबर सामने आई है। जागीरोड पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम काम नहीं कर रही हैं। जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

मिदनापुर में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात एक टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। एसपी वेस्ट मिदनापुर का कहना है, "हत्या के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

बीजेपी और विकास की जीत, टीएमसी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

नंदीग्राम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने वोट डाला। इसके बात पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी और विकास की जीत होगी। पूरे बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। ममता बनर्जी की सरकार ने इतनी बेरोजगारी की, इसके खिलाफ मतदान हो रहे हैं। 80-85% मतदान होने चाहिए और हिंसा नहीं होनी चाहिए। वहीं मेदिनीपुर में टीएमसी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

प. बंगाल के बांकुरा पोलिंग एजेंटों को रोकने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का आरोप है कि बांकुरा के इंडस बूथ नंबर 12 पर सीआरपीएफ के जवानों द्वारा पोलिंग एजेंटों को काम नहीं करने दिया जा रहा है।

होजाई में चुनाव जारी

असम के होजाई में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 21 में मतदान करने के लिए लोग कतार में खड़े हैं।

मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे लोग

पश्चिम बंगाल के दक्षिण-24 परगना में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। वहीं राज्य के बांकुरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं, लोग मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

वहीं, नंदीग्राम में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। मतदान केंद्र नंबर 110 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए। पश्चिम मिदनापुर ज़िले के डेबरा में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने की जनता से मतदान की अपील

असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

ममता ने लगाया मतदाताओं को धमकाने का आरोप

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान से पहले ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया था नंदीग्राम में परेशानी खड़ी करने और मतदाताओं को धमकाने के लिए दूसरे राज्यों से गुंडे आए हैं।

Tags

Next Story