Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग का फैसला बरकरार, रैलियों और बड़ी जनसभाओं पर प्रतिबंध जारी

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग का फैसला बरकरार, रैलियों और बड़ी जनसभाओं पर प्रतिबंध जारी
X
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्जुअल समीक्षा बैठक चुनाव आयोग की तरफ से की गई।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वर्जुअल समीक्षा बैठक चुनाव आयोग की तरफ से की गई। बैठक में फैसला लिया गया है कि पांचों राज्यों में रैलियों और बड़ी जनसभाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और पांच राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की थी। जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। साथ ही प्रचार को लेकर भी अपना फैसला बरकरार रखा।

शनिवार को चुनाव आयोग की बैठक में चुनावी रैलियों, जनसभाओं पर रोक को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब 30 जनवरी तक चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर रोक रहेगी। इस दौरान 300 लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग के बीच हॉल में बैठकें करने की छूट जारी रहेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था। घोषणा करते हुए 15 जनवरी तक सभी रैलियों, रोड और बाइक शो पर रोक लगा दी थी। आयोग ने 15 जनवरी को इन पाबंदियों की अवधि 22 जनवरी तक बढ़ा दी थी और अब 30 जनवरी तक रोक रहेगी। गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक होंगे और चुनाव परिणाम 10 मार्च को होंगे।

Tags

Next Story