कांग्रेस ने केजरीवाल का अपनाया फॉर्मूला, हफ्ते भर में दूसरी मुफ्त योजना की घोषणा, जानिए किसे मिलेगा लाभ

कांग्रेस ने केजरीवाल का अपनाया फॉर्मूला, हफ्ते भर में दूसरी मुफ्त योजना की घोषणा, जानिए किसे मिलेगा लाभ
X
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। जनता को लुभाने के लिए वादों की पोटली खोल दी है। जानें क्या किए बड़े वादे।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) होने के लिए कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है। इसके चलते राज्य में राजनीतिक दलों ने सत्ता हासिल करने के लिए अपनी कमर कस ली है। इसी बीच कांग्रेस ने जनता को लुभाने के लिए वादों की पोटली खोल दी है। यहां कांग्रेस (Congress) पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के इतर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राह पर चलना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 6 दिनों के भीतर दूसरी योजना की घोषणा की है। एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने घोषणा की कि सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली के अलावा, हर घर की महिला मुखिया को गृह लक्ष्मी योजना (Griha Lakshmi Yojana) के तहत 2,000 रुपये की मासिक नकद सहायता दी जाएगी।

इस योजना से राज्य की 1.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को फायदा पहुंचेगा, जिसका मतलब है कि सरकार को वादा पूरा करने के लिए प्रति वर्ष 36,000 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। पार्टी ने कहा कि गृह लक्ष्मी योजना एलपीजी की कीमतों और एक महिला द्वारा वहन किए जाने वाले दैनिक खर्चों के "अत्यधिक बोझ" को साझा करने का एक प्रयास है। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि ज्यादातर महिलाएं, जिनसे उन्होंने सुझाव मांगे थे, चाहती थीं कि पार्टी उनके आर्थिक बोझ को कम करे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार (Congress government) ने गृह लक्ष्मी योजना लागू की है। सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया था। इसके बाद यह योजना लागू की गई है। पश्चिम बंगाल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस योजना को लागू कर चुकी हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी पर आरोप लगते रहे हैं कि चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लोगों से उन लोकलुभावन वादे भी कर जाती है, जो आगे चलकर राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ा देती है। बावजूद इसके आप ही नहीं, कई अन्य राजनीतिक दल भी इस नीति का अनुसरण करने लगे हैं।

Tags

Next Story