Exit Poll 2023: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, मिजोरम में फिर MNF का कब्जा, पढ़िये कहां किसकी बन रही सरकार

Exit Poll 2023: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर, मिजोरम में फिर MNF का कब्जा, पढ़िये कहां किसकी बन रही सरकार
X
Assembly Elections 2023 Exit poll: तेलंगाना विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोगों को 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। पढ़िये आपके राज्य में किस पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है।

Assembly Elections 2023 Exit Poll: तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर आज गुरुवार को वोटिंग हो गई है। यहां मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद से ही पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर एग्जिट पोल का दौर शुरू हो गया। एग्जिट पोल में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में किस पार्टी का पलड़ा भारी रहने वाला है और कौन सी पार्टी मात खाने वाली है, इसको लेकर अनुमानित आंकड़े सामने आ रहे हैं।

एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात की जाए तो, कई बार यह लगभग सटीक बैठते हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल का आंकड़ा लगभग सटीक बैठा था। ऐसे में अब सबकी नजर एग्जिट पोल पर ही है, क्योंकि पांच राज्यों में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों से काफी हद तक स्थिति साफ हो जाएगी कि पांच राज्यों में किसकी सरकार बनने वाली है। क्या मध्य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज ही सरकार बनाएंगे या कांग्रेस वापसी करेगी? क्या छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में कामयाब होगी या फिर बीजेपी बाजी मारेगी? ऐसे ही तेलंगाना और मिजोरम की सत्ता किसके पास होगी?

राजस्थान में 25 नंवबर को हुआ था चुनाव

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन की वजह से 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। यहां 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी। राजस्थान में इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी। वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव 74.71 से अधिक वोटिंग हुई थी। राजस्थान चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे।

PartyIndia Today

INH-Haribhoomi

ABP
BJP80-10094-11494-114
Congress86-10671-9171-91
BSP---
OTH9-189-159-18

100 To Win

199199199


मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। यहां 77.15 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में 76 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। मध्यप्रदेश में फिलहाल बीजेपी की सरकार है। हालांकि, इस बार कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि इस बार प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी। मध्य प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे।

PartyIndia Today

INH-Haribhoomi

ABP

BJP140-16288-11288-112
INC68-90113-137113-137
BSP-1-5-
OTH0-31-62-8
119 To Win230230230


छत्तीसगढ़ में 76.31 फीसदी हुई वोटिंग

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीट हैं। यहां 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई। यहां दोनों चरणों में कुल 76.31 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं, 2018 विधानसभा चुनाव में यहां 76.88 फीसदी वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। छत्तीसगढ़ चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे।

Party

India TodayINH-Haribhoomi

ABP

BJP36-4636-4836-48
Congress40-5041-5341-53
JCC(J)---

OTH

1-50-40-4

46 To Win

909090

मिजोरम में 7 नवंबर को हुई वोटिंग

मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीट हैं। यहां 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार मिजोरम में 80.66 फीसदी वोटिंग हुई। फिलहाल यहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। मिजोरम चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे।

PartyIndia Today

INH-Haribhoomi

ABP
BJP---
Congress2-82-82-8
MNF15-2115-2115-21
JPM12-1812-1812-18
21 To Win404040

तेलंगाना में 30 नवंबर को हुई वोटिंग

तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीट हैं। यहां आज गुरुवार यानी 30 नवंबर को वोटिंग हुई। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 2018 को 73.37 फीसदी वोटिंग हुई थी। यहां भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है और के. चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं। तेलंगाना चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे।

Party

Today's Chanakya

INH-Haribhoomi

ABP
BJP2-12-5-13
Congress62-8049-6549-65
BRS24-4238-5438-54
OTH5-1110-215-9
60 To Win119119119


Tags

Next Story