Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी के 15 अनमोल विचार, पढ़कर बदल जायेगा आपका भविष्य

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी के 15 अनमोल विचार,  पढ़कर बदल जायेगा आपका भविष्य
X
भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता ही नहीं, बल्कि वो एक पत्रकार, कवि और कुशल वक्ता भी थे। आज इस खबर के जरिये हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी के 15 अनमोल विचार बताने जा रहे हैं।

भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि वो एक पत्रकार, कवि और कुशल वक्ता भी थे। आज इस खबर के जरिये हम आपको अटल बिहारी वाजपेयी के 15 अनमोल विचार बताने जा रहे हैं। वाजपेयी ये अनमोल विचार आपके लिए प्रेरणा के स्रोत होंगे। तो आइये जानें-

अटल बिहारी वाजपेयी के 15 अनमोल विचार -

1- मेरे पास न तो दादा की दौलत है और न ही पिता की संपत्ति, मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है, जो इन सबसे बहुत बड़ा है।

2- छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता और टूटे हुए मन से कोई खड़ा नही हो सकता।

3- इस देश को लेकर मेरी एक दृष्टि है, ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।

4- अस्पृश्यता कानून के विरुद्ध ही नहीं, बल्कि परमात्मा तथा मानवता के विरुद्ध भी एक गंभीर अपराध है।

5- जब तक सामाजिक न्याय नहीं है तब तक स्वतंत्रता अपूर्ण है।

6- आप दोस्तों को बदल सकते हो, लेकिन पड़ोसियों को नहीं।

7- भुखमरी ईश्वर का कोई विधान नहीं है, बल्कि यह तो मानवीय व्यवस्थाओं कि विफलता का परिणाम है।

8- देश में जो भेदभाव की दीवारें खड़ी हैं, उसका ढहाना जरूरी है। मानव व मानव के बीच भेदभाव को मिटाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान की आवश्यकता है।

9- हमारे परमाणु हथियार विशुद्ध रूप से विरोधियों के परमाणु हमले को हतोत्साहित करने के लिए काफी है।

10- मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा मधुर भाव की कविताएं बचपन से ही प्रभावित करती रही हैं।

11- यदि आपको किसी विशेष पुस्तक में कुछ भी पसंद नहीं है, तो बैठकर चर्चा करें। पुस्तक पर प्रतिबंध लगाना कोई हल नहीं है। हमें इसे वैचारिक रूप से निपटना होगा।

12- जीत और हार जीवन का एक अहम् हिस्सा है, जिसे समानता के साथ देखना चाहियें।

13- लक्ष्य के लिए के गई कड़ी मेहनत कभी भी आप पर थकान नहीं लाती, वो आपके लिए संतोष ही लाती है।

14- परिवार कल्याण की सफलता महिलाओं को उनके जीवन के साथ पूर्ण स्वतंत्रता देने पर निर्भर करती है।

15- निरक्षरता और निर्धनता का बड़ा गहरा संबंध है।

Tags

Next Story