Atique Ahmed: अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद, भाई अशरफ के साथ 7 लोग बरी

Atique Ahmed: अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद, भाई अशरफ के साथ 7 लोग बरी
X
उमेश पाल के अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है और उम्रकैद की सजा भी सुनाई है और साथ ही एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज पुलिस की टीम ने आज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। अतीक 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड में मुख्य आरोपी है। इस मामले में अतीक-अशरफ समेत कुल 10 आरोपी हैं। एमपी एमएमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और हनीफ शौकत खान को दोषी करार दिया है। इसके साथ ही अतीक के भाई अशरफ समेत 7 आरोपी को बरी कर दिया गया है। अतीक अहमद पर लगभग 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। उमेश पाल का 28 फरवरी 2006 को अपहरण कर लिया गया था। उससे मारपीट कर अतीक के पक्ष में गवाही दिलवाई गई थी, लेकिन 2007 में यूपी में सरकार बदल गई, वहां पर बसपा की सरकार बनी और 16 महीने के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया। इसमें अतीक- अशरफ समेत 10 आरोपी हैं। अन्य आरोपियों में दिनेश पासी, खान शौकत हनीफ, जावेद, फरहान, आबिद, इसरार, आशिफ उर्फ मल्ली, एजाज अख्तर और अंसार बाबा शामिल हैं।

Atique Ahmed

  • उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद और दो अन्य को उम्रकैद की सजा पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले कि हमारी सरकार ड्राइव चलाकर अपराधियों का सफाया कर रही है और कोर्ट से गुहार लगाई जा रही है कि हर अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिले. लोगों का मानना है कि राज्य में भयमुक्त माहौल बनेगा।
  • उमेश पाल की मां शांति देवी ने अतीक अहमद को सजा मिलने के बाद कहा है कि मुझे कोर्ट पर भरोसा है। कोर्ट ने अतीक अहमद को मेरे बेटे के अपहरण के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, लेकिन उसे मेरे बेटे की हत्या के लिए मौत की सजा दी जानी चाहिए। मुझे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भरोसा है।
  • अतीक अहमद, दिनेश पासी और शौकत हनीफ को मिली उम्रकैद की सजा। अती के भाई अशरफ समेत 7 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया।
  • उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत 3 आरोपी दोषी करार। अतीक अहमद के भाई समेत बाकी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है।
  • उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद समेत सभी आरोपियो को दोषी करार दिया है। इसी के साथ ही थोड़ी देर बाद सजा का ऐलान होगा।
  • यूपी पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट लेकर पहुंची है। थोड़ी देर में उसके गुनाहों पर एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाया जाएगा।
  • सुप्रीम कोर्ट ने भी अतीक अहमद को बड़ा झटका दिया है। यूपी पुलिस की हिरासत में रहने के दौरान अपने जीवन की सुरक्षा की मांग करने वाली अतीक अहमद की याचिका पर विचार करने से इनकार कोर्ट ने इंकार कर दिया। इसके साथ ही अतीक अहमद को उच्च न्यायालय जाने के लिए कहा है।
  • उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक अहमद को पेश करने से पहले उसके वकील दयाशंकर ने कहा कि एमपी एमएलए कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके साथ ही कहा कि हमें उच्च न्यायालय में अपील करने का भी अधिकार है। इसी के साथ ही अतीक को लेकर पुलिस कोर्ट के लिए निकल चुकी है।
  • अतीक अहमद और उसके भाई को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा उपकरण लगा दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरो से हर पल अतीक और उसके भाई की निगरानी होती रहेगी।
  • उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कुछ देर बाद सुबह 11 बजे एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना था। पुलिस तकरीबन 12 बजे थोड़ी देर बार उनको कोर्ट के लिए लेकर निकलेगी। इसके लिए तमान पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है। साथ ही, पुलिस ने उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
  • अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी से पहले उमेश पाल की पत्नी बोली कि मैं उम्मीद करती हूं कि अदालत अतीक अहमद को फांसी की सजा सुनाए। अगर वह जिंदा रहे तो शायद हम जिंदा नहीं रह पाएंगे। अगर वह चला गया तो ही आतंक खत्म होगा।
  • उमेश पाल अपहरण मामले में सुनवाई से पहले उनकी मां शांति देवी का कहना है कि हममें आने वाले समय में मुकदमा लड़ने की ताकत नहीं है। उसे अतीक अहमद को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए। अगर उसे आजीवन कारावास की सजा दी जाती है, तो वह जेल से कुछ भी कर सकता है। उसने मेरे बेटे को जेल से मरवा दिया। वह वहां रहेगा तो हमें जीने नहीं देगा।

नैनी जेल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

यूपी पुलिस ने प्रयागराज की नैनी जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अतीक अहमद के बैरक में में चौबीस घंटे हाई सिक्योरिटी रहेगी। माफिया की निगरानी के लिए जेल के खास कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अतीक के ऊपर चौबीस घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जाएगी। लखनऊ में बैठे आला अधिकारी अतीक की हर गतिविधि को लाइव देख सकेंगे। इसके साथ ही अतीक को जेल के भीतर किसी अन्य कैदियों के संपर्क में नहीं आने दिया जाएगा।

उमेश पाल की भी गोली मारकर कर दी हत्या

राजू पाल हत्याकांड मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी। इसी के साथ ही 24 फरवरी को उमेश पाल कोर्ट से वापस अपने घर की तरफ लौट रहे थे। इसके बाद प्रयागराज में ही उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। उमेश पाल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी गोली मार दी गई थी, जिसके बाद उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया था। उमेश पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में मामला दर्ज कराया।

Tags

Next Story