Atique Ahmed Murder : मीडियाकर्मी बनकर आए थे तीनों हमलावर, DGP बोले- भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद से ही पूरे देश का राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। तमाम दिग्गज नेता इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। तीन हमलावरों ने मिलकर अतीक और अशरफ को सरेआम गोलियों से भून दिया। बता दें कि तीनों हमलावर मीडियकर्मी बन कर आए और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। इसके बाद तीनों आरोपी जय श्री राम के नारे लगाने लगे। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद से ही योगी सरकार लगातार एक्शन में दिख रही है। सीएम योगी ने सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। वही, पूरे प्रयागराज के सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यहां पढ़ें तमाम अपडेट्स...
- अतीक और अशरफ की मौत के बाद प्रयागराज में हुआ पथराव।
- तीनों हमलावर पिछले 3 दिनों से अतीक और अशरफ का पीछा कर रहे थे।
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अफवाह या भड़काऊ पोस्ट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- एक पत्रकार और एक पुलिसकर्मी घायल।
- पूरे प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद।
- मुस्लिम क्षेत्रों में देर तक खुलने वाली दुकानों को कराया बंद।
- पत्रकार बनकर आए थे तीनों हमलावर।
- सीएम योगी ने दिए आदेश, कहा- आईजी-डीआईजी खुद निगरानी करें।
- सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
- उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS