अतीक के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, जेल में मिला झाडू़ लगाने, खेती करने और भैंस धोने का काम, 25 रुपये दिहाड़ी

अतीक के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, जेल में मिला झाडू़ लगाने, खेती करने और भैंस धोने का काम, 25 रुपये दिहाड़ी
X
अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। अतीक को जेल में 25 रुपये की दिहाड़ी पर काम करना होगा। उसे जेल में भैंस धोने, खेती करने, झाड़ू लगाने का काम दिया गया है।

उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल में बंद है। कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अतीक ने 17 साल पहले उमेशपाल को अगवा किया था, इसी मामले में कोर्ट ने अतीक को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी। इसके बाद अतीक को वापस से साबरमती जेल में डाल दिया गया है। अतीक को जेल प्रशासन ने जेल में भैंस धोने, खेती करने, झाड़ू लगाने के अलावा कई काम दिया है। इसके लिए अतीक को 25 रुपये दिहाड़ी दी जाएगी।

जेल में खोला गया अतीक का बैंक अकाउंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में अतीक का अकाउंट खोल दिया गया है। जेल में अतीक अहमद से काम करवाया जाएगा। इसके बदले उसे पैसे दिए जाएंगे। अतीक को हर दिन 25 रुपये दिहाड़ी दी जाएगी। इसके बदले अतीक से कई तरह के काम करवाए जाएंगे। अतीक को जेल में भैंस धोना होगा, भैंसों को चारा देना होगा, झाड़ू लगाना होगा। इसके अलावा, अतीक को खेती करनी होगी। अतीक को कैदियों के दो जोड़े कपड़े भी दिए गए हैं। इनमें से सफेद कुर्ता, पैजामा टोपी और गमछा शामिल हैं।

अतीक अहमद के बहनोई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि अतीक अहमद के पास करोड़ो की प्रॉपर्टी है। लेकिन करोड़ो की प्रॉपर्टी वाले अतीक अहमद को जेल की रोटी खानी पड़ रही है। उसे 25 रुपये की दिहाड़ी पर काम करना पड़ रहा है। अय्यासी की जिंदगी जीने वाले अतीक को जेल में झाडू लगाना होगा, भैंस धोना होगा। दूसरी ओर, अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। आज यूपी पुलिस ने अतीक के बहनोई अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस एक के बाद एक अतीक के सभी करीबियों के खिलाफ एक्शन ले रही है। उसके करीबियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

Tags

Next Story