Atique Ahmed Murder: अब अतीक के 4 बेटों को बचाना बड़ी चुनौती, बाल गृह से जेल तक बढ़ाई सुरक्षा, पढ़ें इनकी क्राइम हिस्ट्री

Atique Ahmed Murder: अब अतीक के 4 बेटों को बचाना बड़ी चुनौती, बाल गृह से जेल तक बढ़ाई सुरक्षा, पढ़ें इनकी क्राइम हिस्ट्री
X
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद उसके चार बेटों को बचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। खास बात है कि अतीक के दो नाबालिग बेटों को जिस बाल गृह में रखा गया है, वहां बवाल हुआ है। ऐसे में पुलिस ने बाल गृह से लेकर जेल में बंद दो अन्य बेटों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। यहां पढ़ें अतीक के परिवार की क्राइम हिस्ट्री...

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बीती रात ही दोनों को तीन शूटर्स ने गोलियों से भून दिया। ऐसे में अतीक के परिवार के सदस्यों की संख्या घटती जा रही है। सबसे पहले अतीक के बेटे असद अहमद का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। असद के साथ अतीक का शूटर गुलाम मोहम्मद भी मारा गया था। अब अतीक और अशरफ की भी हत्या कर दी गई है। ऐसे में पुलिस के लिए उनके अन्य चार बेटों को बचाना बड़ी चुनौती बन गई है। दरअसल, अतीक के दो बेटे प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं तो वहीं उसके दो नाबालिग बेटों को बाल गृह में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उनकी जान खतरे में हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक के दोनों नाबालिग बेटों को बाल सुधार गृह में रखा गया है। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद वहां जमकर हंगामा हुआ है। कुछ लोगों ने उन्हें वहां से छुड़ाने की कोशिश की है। ऐसे में उनकी जान को भी खतरा है। पुलिस ने बाल सुधार की सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर भारी सुरक्षाकर्मी की तैनाती कर दी गई है। वहीं, जेल में बंद अतीक के बेटों पर भी निगरानी तेज कर दी गई है। अगर अतीक के परिवार की बात करें तो उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन अभी तक फरार चल रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि वो आज पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकती हैं। शाइस्ता परवीन से जुड़ी विस्तृत खबर यहां पढ़िये...

बता दें कि अहमद अहमद के कुल 5 बेटे थे। उनके सबसे बड़े बेटे का नाम उमर अहमद है। अतीक के दूसरे नंबर के बेटे का नाम मोहम्मद अली है। अतीक के तीसरे नंबर के बेटे का नाम असद अहमद है। अतीक के चौथे नंबर के बेटे का नाम अहजान है, वह 12वीं कक्षा का छात्र है। अतीक के पांचवें नंबर के बेटे का नाम अबान है, वह 9वीं कक्षा का छात्र है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की शादी 1996 में हुई थी।

यहां पढ़ें अतीक के परिवार की क्राइम हिस्ट्री

उमर अहमद: उमर अतीक का सबसे बड़ा बेटा है। अतीक के जेल जाने के बाद उमर ही सारा कारोबार संभाल रहा था। उमर पर दो केस दर्ज हैं। उमर पर अप्रैल 2018 में अपहरण और जेल में बिल्डर मोहित अग्रवाल से मारपीट करने के आरोप लगे थे। सीबीआई ने उमर पर दो लाख का इनाम रखा था। उसने 31 जुलाई 2018 को कोर्ट में सरेंडर कर दया था। वो इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है।

मोहम्मद अली: अली अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है। अली पर 31 दिसंबर 2021 को अपने रिश्तेदार से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। इसके बाद वह पुलिस से बचकर फरार हो गया था। पुलिस ने अली पर 50 हजार का इनाम रखा था। इसके बाद उसने भी खुद को 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। वह फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

असद अहमद: असद अतीक का तीसरे नंबर का बेटा था। वह उमेशपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। यूपी एसटीएफ की टीम ने असद को झांसी में मार गिराया था। STF ने असद के साथ गुलाम मोहम्मद का भी एनकाउंटर कर दिया था। असद 24 फरवरी से ही फरार चल रहा था।

अहजान अहमद: अतीक के चौथे बेटे का नाम अहजान है। वह अभी नाबालिग है। अहजान 12वीं कक्षा का छात्र है। उसे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में रखा गया है।

अबान अहमद: अतीक के पांचवें बेटे का नाम अबान है। वह सबसे छोटा बेटा है। अबान को भी राजरूपपुर बाल सुधार गृह में रखा गया है। वह 9वीं कक्षा का छात्र है।

शाइस्ता परवीन: शाइस्ता अतीक अहमद की पत्नी है। दोनों की शादी साल 1996 में हुई थी। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। उसने उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर्स से मुलाकात की थी। यूपी पुलिस ने शाइस्ता पर भी 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। फिलहाल शाइस्ता पुलिस से बचकर फरार है।

अशरफ अहमद: अशरफ अहमद अतीक का छोटा भाई है। 15 अप्रैल की रात 3 शूटर्स ने मिलकर अतीक के साथ अशरफ को भी मौत के घाट उतार दिए। उसने उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी बनाया गया था। अशरफ के खिलाफ पहला केस साल 1992 में दर्ज किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अशरफ पर कुल 52 केस दर्ज थे। अशरफ पर हत्या, हत्या की साजिश और रंगदारी मांगने के मामलों में केस दर्ज थे।

Tags

Next Story