रक्षा मंत्रालय बड़ा कदम, 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर लगेगा प्रतिबंध

रक्षा मंत्रालय बड़ा कदम, 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर लगेगा प्रतिबंध
X
आत्मनिर्भर भारत (Make In India) की ओर अपने कदमों को बढ़ाते हुए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्रालय ने 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

आत्मनिर्भर भारत (Make In India) की ओर अपने कदमों को बढ़ाते हुए रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बड़ा कदम उठाया है। रक्षा मंत्रालय ने 928 डिफेंस आइटम्स के आयात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। अब इन आइटम्स को सिर्फ देश की ही कंपनियों से खरीदा जा सकता है। इसको लेकर आज रविवार को मंत्रालय ने कहा कि ये कदम रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से इसको लेकर एक बयान भी जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के आयात को कम करने के लिए चौथी पीआईएल को मंजूरी दी है। इसमें रिप्लेसमेंट यूनिट्स, उप-प्रणालियां और विभिन्न सैन्य प्लेटफॉर्म, उपकरण और हथियारों में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे शामिल हैं। यह चौथी सकारात्मक स्वदेशीकरण पीआईएल है। वहीं, बयान में आगे बताया गया कि अभी इन उत्पादों के आयात के लिए करीब 715 करोड़ रुपये का खर्च होता है।

यह भी पढ़ें:- सेना खरीदेगी हेलिना मिसाइलें, रक्षा मंत्रालय ने 4,276 करोड़ के तीन प्रस्तावों को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने इससे पहले दिसंबर 2021, मार्च 2022 और अगस्त 2022 भी इसी तरह के तीन पीआईएल जारी किए थे। इन सूचियों में शामिल 2500 से ज्यादा चीजें हैं जो पहले से स्वदेशी हैं और 1238 वस्तुओं का निर्धारित समय के अंदर स्वदेशीकरण किया जाएगा। बयान में आगे कहा गया है कि 1238 वस्तुओं में से 310 का स्वदेशीकरण किया जा चुका है।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने ट्वीट करके कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार स्वदेशीकरण और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे लिखा कि 928 आइटम्स के आयात पर प्रतिबंध लगाने वाली चौथी पीआईएल को मंजूरी दी गई है।

Tags

Next Story