केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट, TMC समर्थकों पर आरोप

पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमला किया गया। निशीथ के काफिले पर हमला तब हुआ जब वह कूच बिहार के दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ लोगों ने मिलकर उनके काफिले पर हमला बोल दिया। जिसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में कुछ लोगों के हाथों में लाठी और डंडे दिख रहे हैं। हालांकि, इस हमले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
#WATCH | West Bengal: The convoy of Nisith Pramanik, MoS Home & Youth Affairs and Sports was attacked allegedly by Trinamool Congress-backed goons when he was going to meet with the party workers in Coochbehar's Dinhata area. More details awaited. pic.twitter.com/eXWqt7U2K9
— ANI (@ANI) February 25, 2023
केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने अपने काफिले पर हुए हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि TMC कार्यकर्ताओं ने जानकर माहौल खराब करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है।
इस घटना के सामने आए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रमाणिक के काफिले को रोककर उन्हें काले झंडे दिखाए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री के रूट पर बैरियर लगा दिए थे। इस दौरान TMC कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन के दौरान मंत्री निशीथ प्रमाणिक सड़क पर खड़े थे और उनके आसपास नारेबाजी की जा रही थी। बंगाल पुलिस लगातार भीड़ को हटाने की कोशिश में लगी हुई थी।
वहीं, इस संबंध में स्थानीय मीडिया की खबरों की मानें तो बीएसएफ की गोलीबारी में कथित रूप से एक आदिवासी की मौत हो गई थी, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा था। क्योंकि बीएसएफ गृह मंत्रालय के तहत आता है और प्रमाणिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। इसलिए लोगों ने उनपर और उनके काफिले पर पथराव किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS