IIT मद्रास कैंपस में छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म करने की कोशिश, लहूलुहान होकर भी ऐसे बचने में हुई कामयाब

IIT मद्रास (IIT Madras) की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न ( sexual harassment) का मामला सामने आया है। संस्थान ने इस मामले में अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाल रही है। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। संस्थान के मुताबिक, छात्र पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती है।
यह घटना कथित तौर पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को हुई और दो दिन बाद अधिकारियों को महिला के एक दोस्त ने इसकी सूचना दी। संस्थान (IIT मद्रास) ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की स्क्रीनिंग शुरू की और छात्र द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर लगभग 300 लोगों की तस्वीरें साझा कीं। उस रात ड्यूटी पर तैनात 35 ठेका कर्मियों को भी पहचान के लिए परेड कराया गया था।
हालांकि, उसने अभी तक किसी की पहचान नहीं की है। संस्थान ने कहा कि IIT मद्रास के गेट पर्याप्त रूप से सुरक्षित हैं और हर 100 मीटर पर एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाता है। इसमें कहा गया है, "संस्थान के पास विषम समय में सुरक्षा कर्मचारियों के साथ संस्थान की बस बुलाने की एक बड़ी प्रणाली और सुविधा भी है।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता पर एक संदिग्ध कंस्ट्रक्शन वर्कर ने हमला किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता पर कथित तौर पर उस समय हमला किया गया जब वह कैंपस के अंदर न्यू एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स (एनएसी) और अस्पताल रोड को जोड़ने वाली गंदगी वाली सड़क पर संस्थान के छात्रावास (institute hostels) में वापस जा रही थी। फिर उनपर कथित तौर पर हमला किया गया। साइकिल से गिरकर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। वह कई बार मदद के लिए चिल्लाई, और एनएसी, अस्पताल और गजेंद्र सर्कल के पास कई सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद कोई भी उसे बचाने नहीं आया। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता किसी तरह खुद को छुड़ाकर वहां से भागने में कामयाब रही। पीड़िता की दोस्त के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, "यह सौभाग्य की बात रही कि मेरी दोस्त इस वीभत्स मुठभेड़ से बचने में कामयाब रही, जिसका अंत और भी बुरा हो सकता था।
वो काँपते और लहूलुहान होकर वह अकेले ही हॉस्टल लौट आई। इस घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ और हममें से बाकी छात्रा कैंपस में अपनी सुरक्षा को लेकर अनिश्चित महसूस कर रहे हैं।" घटना के बाद, छात्राओं ने सुरक्षा व्यवस्था (security arrangements) में सुधार के लिए संस्थान के अधिकार की मांग की है ताकि "ऐसा दोबारा न हो।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS