ऑस्ट्रेलिया के विदेश और रक्षा मंत्री भारत पहुंचे, शनिवार को 2+2 मंत्रिस्तरीय की वार्ता होगी

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने (Australian Foreign Minister Maris Payne) और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन (Defense Minister Peter Dutton) देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) पहुंच गए हैं। शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन आज से 12 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फारेल ने कहा था कि वह अफगानिस्तान के घटनाक्रम को लेकर अपने करीबी साझेदारों और सहयोगियों के टच यानी संपर्क में हैं। साथ ही यह भी कहा था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन 10 सिंतबर से 12 सिंतबर तक भारत दौरे पर रहेंगे।
अफगानिस्तान को लेकर भारत चिंतित
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री पीटर डुटोन के भारत पहुंचने से पहले संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा है कि अफगान (Afghanistan) क्षेत्र का इस्तेमाल किसी देश को धमकाने या हमला करने या आतंकवादियों (Terrorist's) को पनाह देने में नहीं किया जाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने यह भा कहा था कि आतंकियों को ट्रेनिंग देने और आतंकवादी मंसूबों को कामयाब करने की योजना बनाने और उसकी फंडिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अफगानिस्तान को लेकर भारत चिंतित है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि अफगान महिलाओं की चिंताओं को भी सुनने की जरूरत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS